BiharNews :पूर्णिया आयुक्त ने राजस्व संबधित मामलो की वर्चुअल समीक्षा की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज /प्रतिनिधि 

पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त राहुल महिवाल के द्वारा वीसी के माध्यम से राजस्व संबधित मामलो पर प्रमंडल अंतर्गत सभी डीएम के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि बैठक में ऑनलाइन दाखिल खारिज,परिमार्जन,ऑनलाइन भू लगान वसूली,जमाबंदी अद्यतीकरण , लोक मांग वसूली,सरजमी सेवाओं यथा अभियान बसेरा,ऑपरेशन दखल दहानी ,बासगीत पर्चा वितरण,एलपीसी निर्गत करने की अद्यतन स्थिति, गैर मजरूआ आम भूमि तथा गैर मजरूआ मालिक भूमि  बंदोबस्ती ,लोक भूमि अतिक्रमण ,जल संचयन का अतिक्रमण, भू हदबंदी,भू-दान ,भूमि अधिग्रहण,समेत बिहार विशेष सर्वेक्षण एवम भू अभिलेख का अद्यतीकरण, बंदोबस्त, न्यायिक मामलो,निगरानी वाद,सेवांत लाभ के मामलो की गहन समीक्षा की गई।






जिसके बाद उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इस बैठक में डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ,बंदोबस्त पदाधिकारी किशोर कुमार,अपर समाहर्त्ता ब्रजेश कुमार, डीएलएओ राशिद आलम,डीसीएलआर आफाक अहमद उपस्थित थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




BiharNews :पूर्णिया आयुक्त ने राजस्व संबधित मामलो की वर्चुअल समीक्षा की

error: Content is protected !!