बिहार :टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से पीएम की बात कार्यक्रम में किशनगंज SAI सेंटर के खिलाड़ी और प्रशिक्षक भी हुए शामिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले कुल 15 खिलाड़ियों से बात कर उनका उत्साहवर्धन किया ।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मैरीकॉम से पूछा आपको कौन सा पंच है पसं

आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से बात की और उन्हें प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में किशनगंज भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र किशनगंज (SAI) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक भी शामिल हुए और पीएम द्वारा खिलाडियों से की गई बातों को सुना एवं लाभान्वित हुए ।






केंद्र प्रभारी श्री अजय कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र किशनगंज के द्वारा स्थानीय खिलाड़ियों के साथ सभी खेल प्रेमियों को निमंत्रित किया गया ताकि आगामी टोकियो ओलंपिक में चयनित सभी खिलाड़ीयों का उत्साहवर्द्धन किया जा सके, साथ ही सभी खिलाड़ियों के दैनिक कार्य, आर्थिक स्थिति एवं उनके जीवनी के बारे में जानकारियाँ खिलाड़ियों को मिले जिससे सभी का मनोबल ऊंचा हो।






श्री कुमार ने बताया कि सभी लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एवं मास्क पहन कर ध्यानपूर्वक से माननीय प्रधानमंत्री महोदय का आगमी टोकियो ओलंपिक के खिलाड़ियों के साथ हुए वार्तालाप को सुना ।मालूम हो कि  टोकियो ओलंपिक 23 जुलाई से 08 अगस्त 2021 तक चलने वाले ओलंपिक में पहली बार देश के सबसे अधिक कुल 126 खिलाडी गण भाग ले रहें है। इस बार सबसे ज्यादा हरियाणा राज्य से कुल 30 खिलाड़ीगण भाग ले रहें है। वहीं तमिलनाडु राज्य से कुल 12 खिलाड़ी चयनित हुए है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




बिहार :टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से पीएम की बात कार्यक्रम में किशनगंज SAI सेंटर के खिलाड़ी और प्रशिक्षक भी हुए शामिल

error: Content is protected !!