किशनगंज :राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर रामपुर- फरिंगोला में लग रहे जाम की समस्या से मिलेगा अब छुटकारा ,डीएम ने बैठक कर NHAI को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सड़क जाम के निदान हेतु जिलाधिकारी ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

किशनगंज/संवादाता

राष्ट्रीय उच्य पथ 27 पर जाम की समस्या से जूझ रहे वाहन चालकों को जल्द ही राहत मिल सकती है ।आज जिला पदाधिकारी,डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में एनएच 27 (रामपुर फरिंगोला) रोड पर लग रहे जाम के निदान हेतु कोर कमिटी की बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई। इस बैठक में एनएचएआई पूर्णिया डिवीजन के अभियंता, डीडीसी ,अपर समाहर्त्ता (लोक शिकायत निवारण), जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।






बैठक में मुख्य रूप से एनएच 27 रामपुर फरिनागोला में लग रहे जाम की समस्या के निदान पर समीक्षा हुई।समीक्षा के क्रम में डीएम ने महत्वपूर्ण निर्देश एनएचएआई को दिया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यतः एनएचएआई को रामपुर फरिंगोल जाम के निदान हेतु उनके द्वारा वॉलिंटियर की व्यवस्था करने, एनएचएआई के कनीय अभियंता को लगातार नियमित रूप से एनएच पर भ्रमण कर स्थिति की निगरानी करने,स्थानीय थाना द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्त करने तथा एसएसबी कैंप के पास हो रहे नाले का निर्माण शीघ्रतिशीध्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर रामपुर- फरिंगोला में लग रहे जाम की समस्या से मिलेगा अब छुटकारा ,डीएम ने बैठक कर NHAI को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

error: Content is protected !!