दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को दिया विजय मंत्र कहा,आपको अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं है, आप बस अपना 100% दें

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से बात की और उनका उत्साहवर्धन किया ।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक-एक करके हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया साथ ही उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों से उम्मीद है कि वह अपना बेहतर प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन करेंगे । मालूम हो कि 23 जुलाई से आगामी 8 अगस्त तक टोक्यो ओलंपिक का आयोजन होगा ।






पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को जीत का विजय मंत्र दिया और कहा कि दबाव में नहीं आना है और अपना बेहतर देना है ।पीएम ने खिलाड़ियों से काफी उत्साहपूर्ण माहौल में बात की । साथ ही उनके अबतक के अनुभव से भी वो अवगत हुए । पीएम मोदी ने कहा आपको अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं है, आप बस अपना 100% दें ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शव को जीत की अग्रिम बधाई दी और कहा कि आपके साथ पूरा देश खड़ा है। बता दे की ओलंपिक में भारत के कुल 126 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पीएम मोदी ने  मैरी कॉम ,पीवी सिंधु दीपिका कुमारी, विजय जाधव , विनेश फोगाट, अतनु दास ,तरुणदीप राय, दीपक पुनिया सहित अन्य खिलाड़ियों से बात की ।इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। 






आज की अन्य खबरें पढ़े :




दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को दिया विजय मंत्र कहा,आपको अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं है, आप बस अपना 100% दें

error: Content is protected !!