BiharFlood : टेढ़ागाछ में जलस्तर घटने के बाद बढ़ी कटाव की समस्या,ग्रामीण भयभीत ,जिप सदस्य श्यामलाल राम ने कटाव का लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनिया पंचायत स्थित सुहिया हाट बस्ती, कोठीटोला देवरी, आदिवासी टोला के ग्रामीण रेतुआ नदी के कटाव से भयभीत है। नदी का पानी जैसे-जैसे घट रहा है, वैसे-वैसे कटाव और तेज हो रहा है, बताते चलें कि लोगों का आशियाना तथा उपजाऊ जमीन नदी के गर्भ में समा रहा है।इसी बात को लेकर सुहिया हाट बस्ती कटाव स्थल का जायजा लेने पहुंचे जिला परिषद सदस्य श्यामलाल राम ने बताया कि कटाव की सूचना मैं दूरभाष से अंचलाधिकारी टेढ़ागाछ को गुरुवार को ही अवगत कराया हूँ। पर आज तक विभाग के तरफ से कोई नहीं पहुंचा, यह विभाग की उदासीनता को उजागर करता है। मैं अपने क्षेत्र के कटाव व पुल पुलिया सड़क के मरम्मति करण आदि समस्याओं को लेकर जिला के मीटिंग में भी रखता हूँ। जबकि आवेदन द्वारा भी बराबर सूचित करते रहता हूं। फिर भी आज तक जल निस्सरण विभाग की ओर से हमारे क्षेत्र में बाढ़ आपदा को देखते हुए, आज तक कटाव रोधी कार्य नहीं किया गया।और ना ही पुल पुलिया व सड़कों का मरम्मति कार्य भी अभी तक नहीं किया गया।






जिसके कारण क्षेत्र के जनता में आक्रोश व्याप्त है। हमारे क्षेत्र की जनता को रोजमर्रा की जरूरतों की खरीददारी व आवश्यक समान का जुटान करने में काफी जद्दोजहद करना पड़ता है, तब जाके कहीं उनकी जरूरतें पूरी हों पाती है। प्रशासन की ढिलाई की वजह से आम जनता का विश्वास आज हम जनप्रतिनिधियों पर से भी उठ रहा है, कारण प्रशासन व संबंधित विभाग को क्षेत्र की समस्या से अवगत कराने के बाद भी क्षेत्र की समस्या को दूर नहीं किया जाता है। तो जनता का अपने जन प्रतिनिधि से प्रश्न पुछताछ करना वाजिब है।






उन्होने कहा मैं एक बार फिर समाचार पत्र के माध्यम से चिल्हनिया पंचायत स्थित सुहिया हाट बस्ती, कोठी टोला देवरी, आदिवासी टोला व मटियारी पंचायत स्थित सुंदरबाड़ी, मालीटोला, गर्राटोली, मटियारी हाट बस्ती, कुर्राटोली, आदि गांवों का कटाव रोधी कार्य व पुल पुलिया,तथा सड़क मरम्मती कार्य से लेकर, डायवर्सन मरम्मती का कार्य, इन क्षेत्रों में करने की माँग संबंधित अधिकारियों से करता हूँ। जिसे जल्द मुहैया कराया जाए। जिससे आम जनता के जीवन में सहुलियत हो और हम भी जनता की सेवा इसी प्रकार नित्य दिन करते रहे।मौके पर स्थानीय मुखिया अनिल कुमार, पैक्स चेयरमैन बिनोद कुमार यादव, वार्ड सदस्य योगी सहनीं, गंगा प्रसाद राम,तौसीफ आलम, सागर सहनीं मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




[the_ad id="71031"]

BiharFlood : टेढ़ागाछ में जलस्तर घटने के बाद बढ़ी कटाव की समस्या,ग्रामीण भयभीत ,जिप सदस्य श्यामलाल राम ने कटाव का लिया जायजा

error: Content is protected !!