नक्सलबाड़ी :जरूरतमंद बच्चों के बीच किया गया भोजन का वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

कोरोना की दूसरी लहर ने आतंक मचाते हुए देश के विभिन्न राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल को भी अपने चपेट में ले चुका है। कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य में लॉकडाउन जारी है। ताकि कोरोना वायरस के चेन को तोड़ा जा सकें, लेकिन सरकार द्वारा लगाए गए इस लॉकडाउन ने गरीब तबके के लोगों की कमर तोड़कर रख दी ।






लोगों को खाधान्न की भारी समस्या उत्पन्न हो गयी। ऐसे में शुक्रिया है उन हमदर्द लोगों को जो आगे आ रहे हैं और जरूरतमंद बच्चो के बीच भोजन व अन्य सामग्री का वितरण करते हैं। इसी कड़ी में मानुसरे पासे नामक सामाजिक संगठन की ओर से ऊपर बागडोगरा के प्रमोद नगर में जरूरतमंद बच्चों के बीच भोजन का वितरण किया गया। इस संबंध में
उक्त संगठन के जिसु दत्त ने बताया कि 50 जरूरतमंद बच्चों को भोजन प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि मानुसरे पासे नामक सामाजिक संगठन का मुख्य उद्देश्य गरीबों की सेवा करना है। समय-समय पर संगठन की ओर से गरीबों के लिए ऐसे कार्यक्रम किए जाते हैं। ताकि गरीबों को सहयोग किया जा सकें। आगे भी गरीबों के लिए कार्यक्रम किये जायेंगे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

नक्सलबाड़ी :जरूरतमंद बच्चों के बीच किया गया भोजन का वितरण

error: Content is protected !!