किशनगंज :टेढ़ागाछ आमबाड़ी के निकट डायवर्सन ध्वस्त,आवागमन में हो रही है अत्यधिक कठिनाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के रेतुआ नदी में आई बाढ़ व नदी के उफान  के कारण झाला से निसन्द्रा जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क आमबाड़ी गांव के निकट टूट गई है।जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।इस जगह पर बना कलवर्ट पूर्व में ही ध्वस्त हो गया था।फिर डायवर्सन बनाया गया जिसमें होम पाइप देकर ऊपर से पिच कर दिया गया था।वह भी इस वर्ष बढ़ आने से ध्वस्त हो गया है।जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।शनिवार को रेतुआ के उफान से आमबाड़ी गाँव के निकट प्रधानमंत्री सड़क फिर टूट गई है,जो झाला से निसन्द्रा तक जाती है।






सड़क पर बने डायवर्सन टूटे रहने से दर्जनों गाँव के लोगों को टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय जाने में परेशानी हो रही है।ज्ञात हो कि इसी जगह पर यह सड़क विगत वर्ष 2017 में आई बाढ़ में पहली बार टूटी थी।फिर 2019 में,2020 में अब 2021 की पहली बाढ़ में ही सड़क ध्वस्त हो गई है।यहाँ डायवर्सन तीन से चार बार बनाई गई है।लेकिन एक बार नदी उफनते ही डायवर्सन ध्वस्त हो जाता है और लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। अब इस सड़क पर आवागमन मुश्किल है।गौरतलब है कि यह सड़क लोधाबाड़ी से बैगना होता हुआ निसन्द्रा तक 26 किलोमीटर लंबी है।इस सड़क होकर प्रतिदिन दर्जनों गाँव के सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है।






फिर भी हर वर्ष रेतुआ नदी के बाढ़ से यह सड़क टूटती रहती है और बरसात भर स्थानीय लोगों को आवजाही में परेशानी होती है।स्थानीय लोगों ने यहाँ आरसीसी पुल निर्माण करने की मांग की है।स्थानीय लोगों ने बताया डायवर्सन बनाने से सरकार की लाखों खर्च हो रही है।फिरभी डायवर्सन एक बार बाढ़ का पानी में नहीं थम रहा है।ऐसे में स्थानीय लोगों ने यहाँ प्रशासन से आरसीसी पुल देने की मांग की है।  इधर माली टोला मटियारी में कनकई नदी में आई बाढ़ से गाँव के दर्जनों परिवार प्रभावित हो गए हैं।माली टोला जाने वाली मुख्य सड़क ध्वस्त हो गयी है।रविवार को सीओ अजय चौधरी एंव थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने माली टोला का जायजा लिया।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




[the_ad id="71031"]

किशनगंज :टेढ़ागाछ आमबाड़ी के निकट डायवर्सन ध्वस्त,आवागमन में हो रही है अत्यधिक कठिनाई

error: Content is protected !!