बिहार :मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,किशनगंज,पूर्णिया सहित अन्य जिलों में भारी बारिश को लेकर जारी किया गया अलर्ट

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /पटना

बिहार में मानसून के प्रवेश के बाद से ही लगातार बारिश हो रही है ।बारिश की वजह से कई जिले बाढ़ की चपेट में है। वहीं मौसम विभाग द्वारा अगले 48 घंटे में  राज्य के सभी जिलों के लिए बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि उत्तर बिहार और दक्षिण पश्चिम बिहार के कुछ जिलों में बारिश और वज्रपात की तीव्रता ज्यादा रहेगी। इसलिए 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार को लेकर अलर्ट जारी किया है ।






मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया कि फिलहाल सूबे में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। उत्तरप्रदेश से बिहार होते हुए गंगीय पश्चिम बंगाल होकर असम तक जा रही है। साथ ही एक अन्य ट्रफ रेखा उत्तर पूर्व बिहार से आंतरिक ओडिशा तक जा रही है। इसके प्रभाव से प्रदेश के उत्तरी एवं दक्षिणी पश्चिम भाग में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। बिहार के शेष भाग में हल्की से मध्यम वर्षा संभावित है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से राज्य के सभी जिलों के लिए वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

[the_ad id="71031"]

बिहार :मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,किशनगंज,पूर्णिया सहित अन्य जिलों में भारी बारिश को लेकर जारी किया गया अलर्ट

error: Content is protected !!