किशनगंज :पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,6 शातिर अपराधियों को हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार,लूट की रकम और गहने बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पिछले एक माह में हुये 04 लूट कांडों का सफल उदभेदन, 06 गिरफ्तार, हथियार समेत लूटे गये रूपये, जेवरात एवं अन्य सामान बरामद ।

किशनगंज /संवादाता 

किशनगंज पुलिस ने बीते एक महीने में हुए चार लूट कांडो का सफल उद्भेदन करने में सफलता हासिल किया है ।पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है ,साथ ही हथियार की बरामदगी भी की गई है ।पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि 1 जून को छतरगाछ से भोटाथाना जाने वाली पक्की सड़क पर अपराधियों द्वारा मुख्तार आलम से जेेेेवर सहित नकदी की लूूट एवं इससे पूर्व सीएसपी संचालक से 43 हजार की छिनतई के साथ साथ अन्य मामलों का सफल उद्भेदन किया गया है ।

बता दे कि लूट की घटनाओं को पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने गंभीरता से लेते हुए इसके उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किशनगंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। उक्त टीम में थानाध्यक्ष पहाड़कटटा, पोठिया, छत्तरगाछ, अर्राबाड़ी, कोचाधामन एवं तकनिकी शाखा के कर्मी शामिल थे। एसपी कुमार आशीष द्वारा बताया गया कि उक्त टीम को दिनांक-12.06.2021 की देर संध्या गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधकर्मी कुसयारबाड़ी स्थित चाय बागान के टूटे हुये मकान में जमा होकर कहीं बड़ी घटना को अंजाम देने हेतु योजना बना रहें हैं।जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए  01. मुकद्दर 02. सरफराज 03 . जावेद 04. तौसिफ 05. सोनु एवं 06. मुबारक को गिरफ्तार किया गया वहीं  तलाशी के दौरान  मुकद्दर के पास से 01 देशी कट्टा एवं 01 जिंदा कारतुस, सरफराज के पास से 01 देशी कटटा एवं 01 जिन्दा कारतुस, जावेद के पास से 01 चाकू एवं मोबाईल, सोनु के पास से 01 फाईटर, तौसिफ एवं मुबारक के पास से 01-01 चाकू बरामद किया गया है।






एसपी श्री कुुमार ने बताया कि इनके खिलाफ पहाडकट्टा थाना कांड संख्या-61/21 दिनांक-13.06.2021, धारा -399/402/413/414 भा०द०वि० 25(1-B)A/26(ii)/35 आर्स एक्ट दर्ज किया गया है ।साथ ही बताया गया कि कांड के उपरोक्त अभियुक्त पूर्व के कांडों यथा पहाडकट्टा (अर्राबाड़ी) थाना कांड सं0-44/21, पहाडकट्टा (छत्तरगाछ कैम्प) थाना कांड सं0-19/21 एवं 56/19 तथा पोठिया थाना कांड सं0-111/21 में वांछित थे। गिरफ्तार अपराध कर्मियो ने पुलिस के समक्ष अपना जुल्म स्वीकार कर लिया है ।

इस छापेमारी में पुलिस ने 02 देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, लगभग 750 ग्राम चांदी का जेवर, 17,985 रुपये, 03 मोटरसाइकिल, एक फाइटर, 03 चाकू, 6 मोबाइल एवं 01 गाय तथा उसका बछड़ा तथा 01 पॉकेट मिर्च पाउडर बरामद किया है ।उक्त मामलो के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी में मो० अनवर जावेद अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किशनगंज, पु०अ०नि० आरिज एहकाम, थानाध्यक्ष, पहाड़कट्टा, पु०अ०नि० कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष, पोठिया, पु०अ०नि० सुमन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, कोचाधामन, पु०अ०नि० परवेज आलम, ओ०पी० प्रभारी, अर्राबाड़ी, पु०अ०नि० सरोज कुमार, कैम्प प्रभारी छतरगाछ, सि० प्रमोद कुमार एवं सि० सुमित कुमार दोनों तकनीकी शाखा की सराहनीय भूमिका रही है । एसपी कुमार आशीष ने बताया कि इस विशेष अभियान में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,6 शातिर अपराधियों को हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार,लूट की रकम और गहने बरामद

error: Content is protected !!