दिल्ली :केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना,कहा दिल्ली सरकार राशन माफिया के नियंत्रण में है , डोर टू डोर राशन योजना को बताया जूमला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :बीजेपी नेता सह केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार राशन माफिया के नियंत्रण में है ।श्री प्रसाद ने कहा कि केजरीवाल जी हर घर अन्न की बात कर रहे हैं। ऑक्सीजन पहुंचा नहीं सके, मोहल्ला क्लीनिक से दवा तो पहुंचा नहीं सके।हर घर अन्न भी एक जुमला है। दिल्ली सरकार राशन माफिया के नियंत्रण में है।बता दे की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में राशन की होम डिलीवरी की मंजूरी नहीं दिए जाने पर केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि हम घर घर राशन देना चाहते है ताकि इसमें चोरी रुके लेकिन केंद्र सरकार इसपर रोक लगाकर गरीबों के साथ अन्याय कर रही है ।






जिसके बाद आज पत्रकार वार्ता के दौरान श्री प्रसाद ने कहा कि भारत सरकार देश भर में 2 रुपये प्रति किलो गेहूं, 3 रुपये प्रति किलो चावल देती है।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पिछले साल की तरह इस बार भी नवंबर तक गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। श्री प्रसाद ने कहा चावल का खर्चा 37 रुपये प्रति किलो होता है और गेहूं का 27 रुपये प्रति किलो होता है। भारत सरकार सब्सिडी देकर प्रदेशों को राशन की दुकानों के माध्यम से बांटने के लिए अनाज देती है।भारत सरकार सालाना करीब 2 लाख करोड़ रुपये इसमें खर्च करती है।वहीं उन्होने सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वन नेशन, वन राशन कार्ड भारत सरकार द्वारा बहुत महत्वपूर्ण योजना शुरू की गई है।






देश के 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना चल रही है। अभी तक इस पर 28 करोड़ पोर्टेबल ट्रांजेक्शन हुए हैं।श्रीमान अरविंद केजरीवाल जी जवाब दें कि दिल्ली में वन नेशन-वन राशन कार्ड लागू क्यों नहीं हुआ?क्या परेशानी और क्या दिक्कत है आपको वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना से?श्री प्रसाद ने कहा कि दिल्ली की राशन की दुकानों में अप्रैल 2018 से अब तक पीओएस मशीन का authentication शुरु क्यों नहीं हुआ?उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल जी एससी-एसटी वर्ग की चिंता नहीं करते हैं, प्रवासी मजदूरों की चिंता भी नहीं करते हैं, गरीबों की पात्रता की भी चिंता नहीं करते हैं। श्री प्रसाद ने केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्रों को भी पत्रकारों के सामने प्रस्तुत किया और कहा कि ये होम डिलीवरी देखने में बहुत अच्छी लगती है लेकिन इसके थोड़ा अंदर जाओ तो इसमें स्कैम के कितने गोते लगेंगे ये समझ में आ जाएगा। आप(अरविंद केजरीवाल) अपना प्रस्ताव भेजें या भारत सरकार से जो अनाज जाता है उसी पर खेल खेलेंगे ।






देश की अन्य खबरें पढ़े :

[the_ad id="71031"]

दिल्ली :केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना,कहा दिल्ली सरकार राशन माफिया के नियंत्रण में है , डोर टू डोर राशन योजना को बताया जूमला

error: Content is protected !!