किशनगंज :टेढ़ागाछ की बेटी ने बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम किया रौशन ,गांव में उत्सव का माहौल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत डाकपोखर पंचायत के हरहरिया गाँव निवासी गणेश कुमार सिन्हा की पुत्री रचना कुमारी के चयन राजस्व पदाधिकारी के रूप में हुई हैं। कामयाबी से इलाके में ख़ुशी का माहौल है।रचना कुमारी बिहार लोक सेवा आयोग की 64 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पास कर अपने गांव व किशनगंज जिला का नाम रोशन किया है और गाँव वाले के लिए प्रेरणा की श्रोत बनी है।उन्होंने प्ररंभिक शिक्षा प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल बहादुरगंज से मैट्रिक पास की उसके बाद पूर्णिया के बिजेन्द्र पब्लिक स्कूल से 12 वी की परीक्षा पास के उसके बाद वीमेन कॉलेज पटना से उन्होंने बीए हिस्ट्री ऑनर्स की बीपीएससी की तैयारी उन्होंने दिल्ली में की ।






उनके इस कामयाबी से हरहरिया गाँव में उत्सव जैसा माहौल चारो तरफ है।प्रतियोगिता परीक्षा का फाईनल रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया है।उनके पास होने की खबर सुनकर लोगों ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी है।और उज्जवल भविष्य की कामना की है।और परिवार के लोगों ने उन्हें मिठाई खिलाकर सफलता पर खुशी का इजहार किया।,रचना कुमारी ने अपने कामयाबी के पिछे अपने माता पिता का अहम योगदान बताया है।कारण विषम परिस्थितियों में भी उन्हें माता पिता का साथ हमें सदैव मिला है।पिता गणेश कुमार सिन्हा ने बताया की रचना की इच्छा बचपन से पदाधिकारी बनने की थी जिसे उसने अपनी लगन और कड़ी मेहनत की बदौलत पूरा किया है।मुझे अपने पुत्री के कामयाबी पर नाज है। और आशा करते हैं की इसी प्रकार हमारे समाज की बच्चे बच्चियां भी आनेवाले समय में जिला का नाम रौशन करेंगी।






आज की अन्य खबरें पढ़े

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :टेढ़ागाछ की बेटी ने बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम किया रौशन ,गांव में उत्सव का माहौल

error: Content is protected !!