• जिलास्तरीय कम्युनिकेशन टास्क फोर्स की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर हुई चर्चा
• टीकाकरण के प्रति जन-समुदाय को किया जायेगा जागरूक
• 30 लाख लाभार्थियों को टीका लगाने का है लक्ष्य
छपरा /प्रतिनिधि
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कम्युनिकेशन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में की गयी। जिसमें कोविड टीकाकरण के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने की रणनीति बनायी गयी। बैठक में कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिया। जिसपर अमल करने के लिए जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूकता के लिए 9 जून से जिले के सभी गांवों में महाअभियान चलाया जायेगा। इस दौरान गांव गांव में चौपाल लगाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जायेगा। इसको लेकर माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में बूथ स्तर पर निर्वाचन कार्य तर्ज पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया जायेगा। उस बूथ पर आने वाले सभी पात्र लाभुकों को टीकाकरण किया जायेगा। बूथ स्तर पर टीकाकरण सत्र आयोजित करने से पहले आशा, सेविका-सहायिका, विकास मित्र जनप्रतिनिध व टोला सेवकों के माध्यम से तीन दिन पहले जानकारी दी जायेगी। बीएलओ और सीडीपीओ समन्वय स्थापित कर 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के टीका नहीं लेने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर टीका लेने के लिए प्रेरित किया जायेगा। जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि जिले में 30 लाख लाभार्थियों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में अब तक कुल 4 लाख 90 हजार लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है। 45 प्लस के 1 लाख 30 हजार लाभुकों को टीका दिया गया है। इस उम्र के करीब 5 लाख लाभुकों को टीका देने का लक्ष्य है। 18 से 44 उम्र वाले 20 लाख लाभार्थियों को टीका देना है। अभी 18 से 44 उम्र वाले 71 हजार लाभार्थियों को टीका दिया गया है। डीएम ने कहा कि टीकाकरण पूरे राज्य में सारण जिला दूसरे स्थान पर है। सारण जिले में लहलादपुर प्रखंड टीकाकरण में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होने कहा कि 10 जुलाई के बाद प्रतिदिन टीका का सप्लाई आने लगेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि दशहरा पूजा के पहले 30 लाख लोगो का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।
धर्म गुरूओ टीकाकरण के प्रति करेंगे जागरूक:
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि टीकाकरण के प्रति जागरूकता के मस्जिद के इमाम नमाज के समय टीकाकरण के महत्व के बारे में जानकारी देंगे। इसके साथ मंदिर के पूजारी भी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को टीकाकरण के महत्व को बतायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि टीका लेने के बाद बुखार आ सकता है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। बुखार आना टीका के सकरात्मक प्रभाव का पहचान है। जिलाधिकारी ने कहा कि टीका लगवाने के बाद ऐसा नहीं है कि कोरोना नहीं होगा। कोरोना हो सकता है। लेकिन यह गंभीर नहीं होगा । इससे आपकी मृत्यु नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि तीसरे लहर से बचना है तो सबसे पहले अपने घर से टीकाकरण की शुरूआत करें। अपने परिवार के सभी सदस्यों का टीकाकरण करांए। फिर गांव-मुहल्ला व समाज के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कराएं तभी हम सब खुद को सुरक्षित रख सकेंगे।
बच्चों पर असर करेगा तीसरा लहर:
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर अब कम हो गया है। लेकिन अभी लापरवाही नहीं बरतना है। कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करना जरूरी है। उन्होने कहा कि तीसरे लहर में बच्चों पर ज्यादा असर होने की आशंका है। इसके लिए हमें सजग व सतर्क रहने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस घर में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चें है उनका पूरा परिवार अपना टीकाकरण करा लें। ताकि बच्चों को सुरक्षित रख सकें। उन्होने कहा कि अगर एक व्यक्ति टीकाकरण के लिए 10 लोगो को प्रेरित करें और वे 10 व्यक्ति 10-10 व्यक्तियों को जागरूक करें तो टीकाकरण अभियान काफी हद तक सफल हो पायेगा।
सोशल मीडिया के माध्यम से किया जायेगा जागरूक:
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया- फेसबुक, ट्वीटर, वाट्सएप का सहयोग लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कम्युनिकेशन टास्क फोर्स के सदस्यों से अपील करते हुए कहा टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करें और सोशल मीडिया पर उड़ रहे अफवाहों का भी खंडन करना अति-आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि जागरूकता से हीं जंग जीती जा सकती है। इस महा-अभियान में हर तबके के लोगों को शामिल करना है। डीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधि, धर्म गुरू, स्कूल के शिक्षक, विकास मित्र, टोला सेवकों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। डीएम ने कहा कि घर-घर सर्वे कराया गया है। ऐसे व्यक्तियों की डाटा एकत्रित की गयी है जो अभी तक टीका नहीं लिये है। उनको फोन करके टीका लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह जानकारी दी जा रही है कि इस दिन को आपके मुहल्ले में टीका एक्प्रेस जायेगी आ वहां आकर अपना टीकाकरण करा लें। इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ जिला परिषद अध्यख मीणा अरूण, मेयर नगर निमग सुनिता देवी, डीईओ, सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार, डीआईओ, डीपीएम, डीपीओ आईसीडीएस, जनप्रतिनिधि, समाज सेवी, धर्म गुरू, चिकित्सक, स्कूल एसोसिएसन के सदस्य, सहयोगी संस्था- केयर इंडिया, यूनिसेफ डब्ल्यूएचओ, सीएफएआर समेत टास्क फोर्स के सभी सदस्य मौजूद थे।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- खाली झूठ बोल रहा है पाकिस्तान,भारत के सभी एयरबेस सुरक्षित, वायु सेना ने पाकिस्तान का चार एयरबेस को किया नष्ट पाकिस्तान की हर हिमाकत का भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है ।शनिवार को विदेश सचिव ने आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि पाकिस्तान झूठे आरोप लगा रहा है हमारे एयरफोर्स स्टेशन को नुकसान हुआ।उन्होंने कहा कि एस-400 आदमपुर बेस के … Read more
- सीमा सुरक्षा बल ने 9 बांग्लादेशी घुसपैठिए को किया गिरफ्तारभारतीय सीमा से बांग्लादेश जाने के दौरान हुई गिरफ्तारी राजस्थान में एक साल से रह रहे थे गिरफ्तार बांग्लादेशी किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज से सटे भारत बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 9 बांग्लादेशी नागरिकों … Read more
- उत्पाद विभाग की टीम ने ब्लॉक चौक के पास 257 लीटर विदेशी शराब के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की अहले सुबह ब्लॉक चौक के पास किशनगंज -बहादुरगंज पथ पर शराब तस्करी के खिलाफ कारवाई करते हुए 257 लीटर विदेशी शराब जप्त किया है। जप्त शराब के साथ दो युवकों को … Read more
- भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी,एसएसबी जवानों द्वारा चलाया जा रहा हैसघन तलाशी अभियानरिपोर्ट :विजय कुमार साह भारत पाकिस्तान के बीच जारी युद्ध के बाद देश की तमाम सीमाओं पर सेना के जवान अलर्ट मोड पर है।उसी क्रम में किशनगंज जिले से सटे भारत नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।जिले … Read more
- नेपाल सीमा पर तिब्बती नागरिक को किया गया गिरफ्तार, नेपाल जाने का कर रहा था प्रयास,कोर्ट में किया गया पेशरिपोर्ट : प्रतिनिधि पाकिस्तान के साथ तनाव और युद्ध के बीच भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक तिब्बती नागरिक अवैध तरीके से सीमा पार करते पकड़ा गया। पूछताछ में उसका नाम ल्हुंडुप देचेन सामने आया है। किशनगंज में SSB की 41वीं … Read more
- कटिहार:कोढ़ा पुलिस ने लूट की राशि 5 लाख रुपये बरामद कर धनबाद पुलिस को किया सुपुर्दकटिहार/कोढ़ा/प्रतिनिधि आदर्श कोढ़ा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपराधियों के द्वारा सरायढेला थाना धनबाद थाना क्षेत्र में चोरी की बारदाते में लूटी गई 5,00,000 (पांच लाख) की रकम को सकुशल बरामद कर लिया है। बरामद की … Read more
- KishanganjNews:कांटा ग्राम में कटाव निरोधक कार्य का विधायक ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता में लापरवाही पर जताई कड़ी नाराज़गीकिशनगंज (दिघलबैंक) मो अजमल ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक सऊद आलम ने दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत तारबारी-पदमपुर पंचायत के कांटा ग्राम में कनकई नदी पर चल रहे कटाव निरोधक कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। यह कार्य बल्ला पायलिंग तकनीक से … Read more
- पंचांग:शुक्रवार, मई 9, 2025 का पंचांगतिथि द्वादशी – 14:59:04 बजे तक नक्षत्र हस्त – 24:09:46 बजे तक करण बालव – 14:59:04 बजे तक, कौलव – 28:15:43 तक पक्ष :शुक्ल योग वज्र – 26:56:48 तक वार शुक्रवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय 05:34:34 सूर्यास्त … Read more
- बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम,चार बांग्लादेशी घुसपैठियों समेत पांच को किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच भारत बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है ।उसी क्रम में सीमा सुरक्षा बल को बड़ी सफलता हासिल हुए है ।मालूम हो कि गुप्त सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा … Read more
- बहादुरगंज में दो घरों में एक साथ हुई चोरी से मचा हड़कंपबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत हरिनगर वार्ड 07 स्थित दो घरों का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौक़े से भाग निकले। जहां घटना की सुचना मिलते ही बहादुरगंज थाना की पुलिस मामले की … Read more
- बहादुरगंज में राजद के द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का किया गया आयोजनबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत सामाजिक न्याय, सांगठनिक मजबूती व आगामी विधानसभा चुवाव को लेकर गुरुवार को बहादुरगंज के अलीहुसैन चौक स्थित ब्लू स्टार में राजद की बैठक आयोजित की गई जिसमें विधानसभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं ने भागीदारी दी। राजद प्रखंड अध्यक्ष अख्तर … Read more
- रविन्द्र नाथ टैगोर की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन.जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पिपरीथान स्थित चामा पब्लिक स्कूल सह डॉक्टर जोन कोचिंग इंस्टीट्यूट में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार और रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा … Read more
- पाकिस्तान के खिलाफ कारवाई के बाद उत्साहित भाजपाइयों ने मनाया जश्नसंवाददाता /किशनगंज भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर मंगलवार की देर रात किए गए एयर स्ट्राइक के बाद मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में जश्न का माहौल है ।भारतीय सेना के शौर्य को सभी नमन कर रहे है उसी क्रम में शहर … Read more
- खबर का असर : पंचायत सरकार भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत के बाद अधिकारियों ने निर्माण कार्य का लिया जायजाटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हॉटगाव पंचायत के हॉटगाव में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में भारी अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। निर्माण कार्य में संवेदक मो. शफीक आलम द्वारा गंभीर लापरवाही बरतने की खबर न्यूज लेमनचूस में … Read more
- पाक अधिकृत कश्मीर पर लहराना है भारतीय तिरंगा : कारी शोएबराजद नेताओं ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई कारवाई को सराहा संवाददाता/ किशनगंज पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा की गई कारवाई के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है ।मालूम हो कि मंगलवार की देर … Read more
- महादलित एवं आदिवासी टोला में शिविर का हुआ आयोजन,योजनाओं का दिया गया लाभटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के 6 पंचायत के महादलित टोला में शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें सरकार की 22 कल्याणकारी योजनाओ का महादलित परिवारों को लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचने के लिए लगातार शिविर का आयोजन … Read more
- किशनगंज में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तारकिशनगंज। संवाददाता किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर पुलिस के द्वारा लगातार अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। उसी क्रम मेंनाबालिक लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म मामले के आरोपी को सदर थाने की पुलिस ने हलिम चौक … Read more