बिहार :बक्सर में सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर अपराधियों ने लूट लिया 1.25 लाख रुपया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बक्सर : अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से हथियार का भय दिखा कर सारा पैसा लुट लिए जाने का मामला सामने आया है| घटना की जानकारी मिलते ही डुमराव सीएसपी घटना स्थल पर पहुच गए है और मामले की जाँच में जुट गए है|घटना जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के सोनबरसा ओपी अंतर्गत डिहरा गांव के समीप की बताई जा रही है।






बताया जा रहा है की एक ही बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से सीएसपी संचालक सोनू सिंह से दिनदहाड़े लगभग 1.25 लाख की लूट को अंजाम दिया। घटना के बाद अपराधी वहा से भाग खड़े हुए| घटना डिहरा दगौंली सड़क पर पहले सीएसपी संचालक को अपराधियों ने रोका औऱ हथियार का भय दिखाते हुए उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिया।
लूट घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ डुमराव डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे जांच में जुट गए। फिलहाल घटनास्थल पर मामले की जांच और पूछताछ की जा रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

[the_ad id="71031"]

बिहार :बक्सर में सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर अपराधियों ने लूट लिया 1.25 लाख रुपया

error: Content is protected !!