किशनगंज : विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने समाहरणालय परिसर में किया वृक्षारोपण ,डीएम ने लोगो से पेड़ लगाने की अपील की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

विश्व पर्यावरण दिवस पर समाहरणालय परिसर पर जिलाधिकारी सह अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी डॉ आदित्य प्रकाश ने पौधरोपण किया उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्व इस समय कोरोना महामारी से संघर्ष कर रहा है।इस आपदा संकट में प्रकृति का संतुलन बनाये रखना बहुत जरूरी है । साथ ही बदलती लाइफस्टाइल, धूल,धुएं से भरी भागती दौड़ती जिंदगी और खास तौर पर कोरोना वायरस जैसी महामारी में पर्यावरण की उपयोगिता और भी अधिक बढ़ गई है ऐसे में ऑक्सीजन का सबसे जरिया पेड़ हैं ये ना सिर्फ हमें फल, फूल और छाया देते हैं बल्कि जीवनोपयोगी ऑक्सीजन भी देते हैं।







पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़-पौधों का संरक्षण बहुत ही जरूरी है। लोग अपने घरों के बाहर एक पौधा जरुर लगाए रेड क्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा ने कहा कि पर्यावरण दिवस पर 100 से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर पौधरोपण किया गया लगातार रेड क्रॉस के वोलेंटियर्स जगह – जगह पर पौधरोपण का कार्य करेंगे यह अभियान चलता रहेगा इस अवसर पर उप समाहर्ता ब्रजेश कुमार डीडीसी मनन राम भूअर्जन पदाधिकारी राशिद आलम डीटीओ रविंद्र नाथ गुप्ता डीआरडीए विकास कुमार समाजिक सुरक्षा स्वेतांक कुमार जन सम्पर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार सचिव रेड क्रॉस मिक़्क़ी साहा सौरभ कुमार राकेश कुमार अजय सिंह मौजूद थे






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज : विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने समाहरणालय परिसर में किया वृक्षारोपण ,डीएम ने लोगो से पेड़ लगाने की अपील की

error: Content is protected !!