किशनगंज : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गायत्री परिवार द्वारा किया गया वृक्षारोपण ,दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किशनगंज गायत्री परिवार द्वारा शहर के अलग अलग क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश लोगो के बीच दिया गया ।गायत्री परिवार द्वारा शहर के अनुमंडल कार्यालय परिसर एवं व्यवहार न्यायालय स्थित शिव मंदिर प्रांगण सहित अन्य स्थानों पर फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए ।बता दे की बीते कई महीनों से गायत्री परिवार द्वारा अलग अलग स्थानों पर लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है और अभी तक हजारों पेड़ लगाए जा चुके है ।






विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वरिष्ट प्रज्ञा पुत्र श्री श्यामानंद झा ने कहा कि पेड़ पौधे मानव जीवन की धरोहर हैं हमारी छोटी-छोटी समझदारी भरी पहल पर्यावरण को बेहद साफ सुथरा और तरोताजा कर सकती है । श्री झा ने लोगों से पलस्टिक का थैला ना उपयोग करने सहित बिजली ,पानी की बचत,ऑनलाइन खरीददारी करने की अपील भी  पर्यावरण दिवस पर की ।आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीओ शाहनवाज अख्तर नियाजी,गायत्री परिवार के जिला संयोजक राकेश कुमार वरिष्ठ कार्यकर्ता रूपेश कुमार झा ,कमलेश कुमार, सौरभ कुमार , गौतम पोद्दार ,संघ के जिला कार्यवाह देवदास , ललितेंद्र भारतीय ,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजा सिंह ,अधिवक्ता जितेंद्र ओझा, अधिवक्ता अजित कुमार दास,प्रमोद कुमार सिन्हा,अमल कुमार दास सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गायत्री परिवार द्वारा किया गया वृक्षारोपण ,दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

error: Content is protected !!