दिल्ली :ट्विटर के खिलाफ केंद्र ने कड़े किए तेवर ,ट्विटर को आईटी मंत्रालय ने भेजा फाइनल नोटिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :केंद्र सरकार ने ट्विटर के खिलाफ अपने तेवर कड़े कर लिए है ।मालूम हो कि माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल मीडिया साइट टि्वटर को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने नए आईटी नियमों के पालन हेतु फाइनल नोटिस भेजा है । आईटी मंत्रालय द्वारा ट्विटर को नोटिस जारी कर कहा गया कि आप के द्वारा अभी तक नए नियमो के पालन के संदर्भ में जो भी प्रतिक्रिया आई है वो अनिश्चित है । आईटी मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है की सर्विलांस अधिकारी, नोडल अधिकारी सहित अन्य जानकारी जो दी गई है वो अप्रयाप्त है ।

बता दे की ट्विटर ने नए आईटी नियमो के पालन की समय सीमा समाप्ति जो की 26 मई थी उसके बाद सरकार को अपने अधिकारी का जो नाम भेजा था वो एक लीगल फर्म में कार्यरत अधिवक्ता का था, जबकि नए नियमो के मुताबिक नोडल अधिकारी ट्विटर का कर्मचारी और भारत का नागरिक होना चाहिए ।






साथ ही ट्विटर को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि एक सप्ताह के अंदर अगर सरकार द्वारा जारी नियमो का पालन कंपनी नहीं करती तो आईटी की धारा 79 के तहत कंपनी को जो छूट मिली है उसे वापस किया जाएगा और सारी सुविधाएं समाप्त कर दी जाएगी ।आईटी मंत्रालय द्वारा कहा गया कि भारत में एक दशक से अधिक समय से कार्य करने के बावजूद, यह विश्वास से परे है कि ट्विटर यूजर्स शिकायतों को दूर करने से पीछे हट रहा है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक आईटी की धारा 79 के तहत सरकार ट्विटर को नियम का पालन नहीं करने पर करोड़ों रुपए का जुर्माना लगा सकती है ।

आज की अन्य खबरें पढ़े :

दिल्ली :ट्विटर के खिलाफ केंद्र ने कड़े किए तेवर ,ट्विटर को आईटी मंत्रालय ने भेजा फाइनल नोटिस

error: Content is protected !!