किशनगंज :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बहादुरगंज इकाई की ओर से मिशन आरोग्य रक्षक अभियान का शुभारंभ किया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बहादुरगंज इकाई की ओर से मिशन आरोग्य रक्षक अभियान का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर अभाविप के नगर मंत्री धीरज सिन्हा ने कहा कि जब भी समाज में विपदा आयी है तो छात्र शक्ति के माध्यम से समाज के बीच हम उपस्थित हुए है. आरोग्य रक्षक से हम अपनों के बीच पहुंच रहे है।

उन्होंने कहा कि अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरुकता मिशन आरोग्य रक्षक एक से सात जून तक प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में चलाया जाना है, जो को प्रारम्भ हुआ है. आरोग्य रक्षक में लगे कार्यकर्ताओं की टोली आयुष मंत्रालय द्वारा तय मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य की जांच के लिए थर्मल स्कैनर, ऑक्सीमीटर, दवाई, साथ ही वैसे व्यक्ति जो अपना पंजीयन वैक्सीन के लिए अब तक नहीं किए है. उनका भी पंजीकरण करवाना सुनिश्चित किया। सह नगर मंत्री मनीष सिन्हा ने कहा कि इस महामारी ने खासकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बुरी तरह प्रभावित किया है. मिशन आरोग्य रक्षक के माध्यम से प्रखण्ड के भीतर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जायेगा.






अभाविप के मीडिया प्रभारी मानव सिन्हा ने बताया कि अभाविप बहादुरगंज ने इस अभियान के तहत 2 टीम बनाए है. जिसमें एक कार्यक्रर्ता सेनेटाइजर, दूसरा थर्मल गन,तीसरा ऑक्सीमीटर, चौथा आवश्यक दवाइया, पांचवा रजिस्टर और छठा सेनेटाइजेशन किट लेकर हर चौक चौराहे, गांव में जाकर इस अभियान को सफल बना रहे है. इस अवसर पर विक्रम सिन्हा,रतन सिन्हा,कार्यकर्ता उपस्थित थे ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बहादुरगंज इकाई की ओर से मिशन आरोग्य रक्षक अभियान का शुभारंभ किया गया

error: Content is protected !!