किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस ने स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

किशनगंज पुलिस के द्वारा स्मैकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है उसी क्रम में पुलिस अधीक्षक किशनगंज कुमार आशीष के निर्देश पर तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाकर स्मैक तस्करों की कमर तोड़ने का कार्य किया जा रहा है।इसी कड़ी में बीती शाम एलआरपी चौक के समीप गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार एवम पैंथर टीम के जवानों ने दो स्मेकरो को स्मेक के नशे में धुत्त हालत में पकड़ कर थाना लाया गया।






जहां पकड़ाए गए आरोपी अकमल यजदानी पिता अलीमुद्दीन साकिन गुणा समेशर एव जुबेर पिता हसीब आलम साकिन समेशर निवासी की तलाशी ली गई।तलाशी के क्रम में पकड़ाए आरोपी अकमल यजदानी के पास से एक डिजिटल कांटा,सिलाई के डब्बे में रखा पांच पुड़िया स्मेक जिसका वजन 1.73 ग्राम,आग से जला हुआ एक सिक्का एवम 680 रुपया जप्त किया गया। आरोपी जुबेर की तलाशी के क्रम में 6045 रुपये नगदी सहित घटनास्थल पर काले रंग के पॉलीथिन में लपटा हुआ 190 ग्राम गांजा बरामद हुआ।वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष स्मेक के धंधों में संलिप्त अन्य कई तस्करों का भी नाम उजागर किया है।थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध बहादुरगंज थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेजने का कार्य किया गया है।साथ ही साथ इस धंधे में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस ने स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

error: Content is protected !!