नक्सलबाड़ी :हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मौत,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के लोहासिंह जोत में जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह घटना बुधवार की सुबह बतायी गयी है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एक हाथी मेरीभ्यु चाय बागन से सटे जंगल से निकलकर लोहासिंह जोत इलाके में प्रवेश कर हंगामा मचाते हुए लाटे आशूरा (50) नामक पर हाथी ने हमला कर दिया। हमला के दौरान मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।






ग्रामीणों ने बताया कि नक्सलबाड़ी क्षेत्र में जंगली हाथी का प्रवेश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । आए दिन फसल के साथ घरों में तोड़फोड़ करते थे, लेकिन बुधवार की सुबह अचानक एक हाथी ने उक्त इलाके में प्रवेश कर तांडव मचाते हुए लाटे आशूरा पर हमला कर दिया। जिस वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। साथ ही हाथीघीसा ग्राम पंचायत इलाके के किसानों के खेतों लगी फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीण के मुताबिक जंगली हाथी के आतंक से नक्सलबाड़ी क्षेत्र के लोग रात में चैन की नींद नहीं सो पाते है। किसान तो अपनी फसल को बचाने के लिए रात जगा कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया हाथी के दस्तक से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से उचित कदम उठाने की मांग की है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

नक्सलबाड़ी :हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मौत,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा

error: Content is protected !!