उड़ीसा :चक्रवाती तूफान की वजह से बने बाढ़ जैसे हालात ,सड़कों पर गिरे पेड़ ,लोगो के घरों में घुसा पानी ,बचाव कार्य जारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

उड़ीसा /एजेंसी

उड़ीसा के भद्रक और बालासोर में चक्रवात का हुआ सबसे अधिक असर

चक्रवाती तूफान यास ने उड़ीसा के अलग अलग जिलों में जम कर कहर बरपाया है ।चक्रवात की वजह से समुन्द्र का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है ।जिसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए है ।भद्रक ,पूरी, भुवनेश्वर, चंदीकली, कटक ,बालासोर सहित अन्य जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है ।बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त हो गया है । चक्रवात की वजह से उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।






चक्रवात यास की वजह से भद्रक ज़िले के धामरा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। धामरा में चक्रवात ‘यास’ की वजह से हुई भारी बारिश और तेज हवाओं से कई पेड़ गिर जाने से रास्ते बंद हो गए हैं। एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम राहत कार्यों में लगी है। पेड़ों को रास्ते से हटाया जा रहा है। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा बालासोर में रास्तों से पेड़ हटाया जा रहा है ।वहीं पारादीप में भी यास ने भारी तबाही मचाई है। राज्य के अलग अलग जिलों में अभी भी 120 से 140 किलोमीटर की रफ्तार में हवा चल रही है।तूफान की वजह से हजारों की संख्या में घरों को नुकसान पहुंचा है एवं बिजली के सैकड़ों खंभे इस तूफान में उखड़ गए है ।हालाकि अभी तक कहीं से किसी के मौत की खबर नहीं आई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

उड़ीसा :चक्रवाती तूफान की वजह से बने बाढ़ जैसे हालात ,सड़कों पर गिरे पेड़ ,लोगो के घरों में घुसा पानी ,बचाव कार्य जारी

error: Content is protected !!