किशनगंज : चक्रवाती तूफान यास को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट ,डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने सभी बीडीओ, सीओ ,थाना अध्यक्ष को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

चक्रवाती तूफान यास को लेकर किशनगंज जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा अलर्ट जारी किया गया है।जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जिले के सभी प्रखंड एवं अंचल पदाधिकारियों सहित अन्य कर्मियो को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है एवं चक्रवात को लेकर व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार का निर्देश दिया है ।वहीं कोविड अस्पतालों में निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं जलजमाव वाले क्षेत्रों में जलजमाव से निजात पाने हेतु व्यवस्था का निर्देश भी दिया गया है ।






डीएम के द्वारा जिले वासियों से सतर्क रहने की अपील की गई है ।मालूम हो कि चक्रवाती तूफान ‘यास’ को लेकर बिहार के सभी 38 जिलों को अर्लट जारी किया गया है। बिहार में चक्रवाती तूफान ‘यास’ का प्रभाव पूरे प्रदेश में 27.05.2021 से 30.05.2021 के बीच गरज के साथ छींटे, बिजली, तेज हवा और मध्यम बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के दक्षिण और मध्य भागों में जहाँ आसमान में बादल छाये रहेंगे और मध्यम से भारी तीव्रता की लगातार बारिश 24 से 48 घंटों तक जारी रहेगी। राज्य भर में दिनांक 27.05.2021 एवं 28.05.2021 को तीव्र आकाशीय बिजली की भी संभावना है।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि  जिला के सभी किसान भाईयों, मछुआरों, नाविकों, पशुपालकों एवं आम नागरिकों से अनुरोध है कि सभी अपने घरों में रहें, अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।


क्या करें और क्या न करें :

क्या करें :
| आवास में ऊपरी तलों की अपेक्षा भूतल पर रहें।
रेडियो और टी0भी0 पर मौसम के साफ होने का संदेश प्रसारित होने का इंतजार करें।
| पुराने और क्षतिग्रस्त भवनों और पेड़ों के नजदीक आश्रय लेने से बचें। बिजली और टेलीफोन के खंभों के नीचे न खड़े
हो। खंभों के गिरने से शारीरिक क्षति हो सकती है।
घर से बाहर होने पर किसी छतदार मकान में
आश्रय लें।


क्या न करें


ऊँची इमारत वाले क्षेत्रों में शरण नहीं लें।
बिजली एवं टेलीफोन के खंभों के नीचे कदापि शरण नहीं लें, क्योंकि ऊँचे वृक्ष, ऊँची इमारतें एवं टेलीफोन / बिजली के खंभे आसमानी बिजली को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
पैदल जा रहे हों तो धातु की डंडी वाले छातों का उपयोग न करें। खुले आकाश में रहने को बाध्य हों तो नीचे के
स्थलों को चुने एक साथ कई आदमी इकट्ठे न हों। दो लोगों के बीच की दूरी कम से कम 15 फीट हो । यदि घर में हों तो पानी का नल, फ्रिज, टेलीफोन
आदि को न छूएँ ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज : चक्रवाती तूफान यास को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट ,डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने सभी बीडीओ, सीओ ,थाना अध्यक्ष को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

error: Content is protected !!