विदेश :भारत की बेटियों को अब नेपाल में मिलेगा पूर्ण नागरिक का दर्जा, मधेशियों में खुशी की लहर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /जोगबनी संवादाता

नेपाल में वर्षों से दोहरे नागरिक के रूप में रह रहे तकरीबन साढ़े पांच लाख मधेशी को अब नेपाल की नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया है.जिसके बाद मधेशियों में खुशी की लहर है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी द्वारा पहले संशोधन के साथ जारी कर दिया गया है ।जिससे करीब 5.50 लाख बेटियों को नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया है। नागरिकता कानून संशोधन के बाद मधेशी दल जसपा के महंथ ठाकुर राजेंद्र महतो पक्ष के नेता कार्यकर्ता ने विभिन्न स्थानों में मोमबत्ती जला कर अपनी इस जीत का जश्न मनाया है. जसपा के केंद्रीय सदस्य इनामुल हक, मोरंग जिला अध्यक्ष मोहम्मद कादिर, जिला सदस्य गंगा प्रसाद यादव तबरेज हक सहित दर्जनों नेता कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिस तरह से तथाकथित मधेश के मसीहा वर्षों तक सरकार में सहभागी रहे उसके बावजूद सत्ता कि लालच में इन लोगो ने सिर्फ मधेशी जनता को ठगने का काम किया, यह उनके लिए आईना दिखाने जैसा है ।कुर्सी के लालच में जिस तरह से अंधे होकर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया उनकी रोजी-रोटी अब बंद होने वाली है ।






नागरिकता कानून पारित होने से अब भारत की बेटियां नेपाल में पूर्ण नागरिक का दर्जा प्राप्त कर सकेंगी। हालांकि इस नागरिकता कानून को पारित होने से रोकने के लिए उपेन्द्र यादव गुट द्वारा प्रधानमंत्री ओली के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया था, लेकिन इससे पूर्व ही मंत्री परिषद की बैठक में इस को पारित कर दिया गया इसके बाद रविवार को राष्ट्रपति द्वारा इस कानून पर मुहर लगा दी गई है ।वहीं भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि इस कानून से तकरीबन साढे़ पांच लाख  युवा जो नागरिकता से वंचित हैं उन्हें नाम मिलेगा ।साथ ही भारत की बेटियों को पूर्ण अधिकार मिलने से उन युवती को नागरिकता का लाभ मिलेगा जो भारत की संतान है। पिछले कई वर्षों से राजनीतिक इच्छाशक्ति ना होने के कारण इस कानून को पारित नहीं किया जा सका था ।उन्होंने कहा मंच के अध्यक्ष ने मधेशी दल के वरिष्ठ नेता महंत ठाकुर राजेंद्र महतो का आभार जताते हुए अपने दल के नेता के द्वारा इस कानून के खिलाफ होने के बावजूद भी इस ऐतिहासिक कानून को पारित करवाने में सफल रहे हैं उन्हें वरिष्ठ नेता होने के कारण उप प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने का भी आग्रह किया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

विदेश :भारत की बेटियों को अब नेपाल में मिलेगा पूर्ण नागरिक का दर्जा, मधेशियों में खुशी की लहर

error: Content is protected !!