देश :चक्रवाती तूफान तौकते आज शाम टकराएगा गुजरात तट से ,तूफान की वजह से मुंबई में भारी बारिश,पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम उद्भव ठाकरे से की बात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

गोवा,मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त ,विद्युत आपूर्ति भी बाधित

चक्रवाती तूफान तौकते ने महाराष्ट्र में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है ।मुंबई में चक्रवात की वजह से तेज हवाएं चल रही है और भारी बारिश हो रही है ।जिससे जगह जगह जल जमाव हो गया है ।वहीं चक्रवाती तूफान को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी सीएम उद्भव ठाकरे से बात की और हर संभव सहायता देने का भरोसा उनके द्वारा दिया गया है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक तूफान आज देर शाम गुजरात से टकराएगा जहा भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है ।






अहमदाबाद मौसम विभाग की व्यज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने बताया कि चक्रवात तौकते अभी दीव से 220 किलोमीटर दूर है।  शाम तक गुजरात तट पर आ जाएगा और रात को दीव से 20 किलोमीटर पूर्व होकर गुजरात तट पार करेगा।उन्होंने कहा कि हवा की रफ्तार 160-170 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी ।उन्होने बताया कि गिर समोनाथ, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर पर ज्यादा प्रभाव पडे़गा। वलसाड़ और नवसारी में भी भारी बारिश होने की संभावना है। मछुआरों को जाने से मना किया गया है। सभी जिलों में बारिश रहेगी ।तूफान को लेकर एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है साथ ही समुद्र किनारे रहने वाले लोगों को दूसरे स्थानों पर ले जाया गया है ।जिससे कि जानमाल को अधिक नुकसान ना हो ।






देश :चक्रवाती तूफान तौकते आज शाम टकराएगा गुजरात तट से ,तूफान की वजह से मुंबई में भारी बारिश,पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम उद्भव ठाकरे से की बात

error: Content is protected !!