बंगाल :ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी ने अधिवक्ता प्रियंका टिबरीवाल को भवानीपुर सीट से बनाया उम्मीदवार ..रोचक होगा मुकाबला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

बीजेपी ने विधान सभा उपचुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी की

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट से नामांकन पर्चा किया दाखिल

आगामी पश्चिम बंगाल विधान सभा उप चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरूण सिंह के द्वारा आज उम्मीदवारों के नामों की विधिवत घोषणा की गई ।मालूम हो की बहुचर्चित भवानीपुर विधान सभा सीट से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी की श्रीमती प्रियंका टीबरीवाल को मैदान में उतारा गया है ।

वहीं जंगीपुर से सुजीत दास एवं समसेर गंज से मिलन घोष को उम्मीदवार बनाया गया है ।गौरतलब हो की नंदीग्राम विधान सभा सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव हार गई थी ,जिसके बाद वो अब भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ रही है जहा से आज उन्होने नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है ।

हालाकि नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वो सीधे चली गई पत्रकारों से उन्होने कोई बात नहीं किया। वहीं बीजेपी भी अब इस सीट पर पूरे दम खम के साथ चुनाव लड़ने वाली है, साथ ही पार्टी के द्वारा स्टार प्रचारकों की घोषणा भी कर दी है।जबकि कांग्रेस ने ममता बनर्जी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया है। गौरतलब हो की आगामी 30 सितंबर को यहां उपचुनाव होगा ।

अधिवक्ता प्रियंका टीबरीवाल को बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतार कर यह साफ संदेश दिया है की वो ममता बनर्जी को आसानी से छोड़ने वाली नहीं है ।गौरतलब हो की प्रियंका टीबरीवाल वरिष्ट अधिवक्ता है और बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा के बाद उन्होंने ही हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसके बाद हाई कोर्ट द्वारा मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया था ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

[the_ad id="71031"]

बंगाल :ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी ने अधिवक्ता प्रियंका टिबरीवाल को भवानीपुर सीट से बनाया उम्मीदवार ..रोचक होगा मुकाबला

error: Content is protected !!