किशनगंज : बहादुरगंज में अपराधियों ने व्यवसाई को गोली मारकर की छिनतई ,जिप प्रतिनिधि इमरान आलम ने अस्पताल पहुंच कर घायल का जाना हाल 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बाइक सवार चार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

 किशनगंज /प्रतिनिधि 

अपराधियों द्वारा एक व्यवसाई को गोली मारकर छिनतई का मामला प्रकाश में आया है ।मालूम हो कीनिशंद्रा पंचायत के टंगटंगी गांव निवासी भूपेंद्र शर्मा को गोली मारकर छिनताई की घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है। घटना शुक्रवार की देर शाम का है जब लोहागारा हाट व्यवसायी मंडी से दुकान बंद कर अपने एक अन्य साथी के साथ घर लौटने के क्रम में प्रेम नगर के निकट पुल के पास अपराधियों ने मोटरसाइकिल से ओवरटेक कर गाड़ी को रोका, जैसे ही गाड़ी स्लो किए अपराधियों ने गोली चला दी ।






हालाकि व्यवसाई भाग्यशाली रहे की गोली उनके हाथ में लगी । जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गोली लगने के पश्चात वे जख्मी होकर गिर गए, उनके साथ वाले व्यक्ति के साथ भी मारपीट किया, उनके पॉकेट से लगभग 15000/ रुपिया एवं 200 ग्राम चांदी लेकर अपराधी फरार हो गए।पीड़ित ने बताया की दो मोटरसाइकिल पर चारा अपराधी घटना में शामिल थे। घटना को अंजाम देकर एलआरपी चौक की तरफ भाग गए।

घायल भूपेंद्र शर्मा को किशनगंज के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है ।जहा चिकित्सको द्वारा गोली को निकाल दिया गया है एवं वो खतरे से बाहर है ।वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने एमजीएम अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली एवं हर संभव मदद का भरोसा दिया है ।जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने  इस प्रकार के अपराधिक घटना पर अफसोस जाहिर किया है एवं पुलिस प्रशासन से मांग किया है की अपराधियों को पकड़ कर सख्त सजा दे।वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पीड़ित का बयान दर्ज किया गया है।






वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283 

आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज : बहादुरगंज में अपराधियों ने व्यवसाई को गोली मारकर की छिनतई ,जिप प्रतिनिधि इमरान आलम ने अस्पताल पहुंच कर घायल का जाना हाल 

error: Content is protected !!