दिल्ली :पीएम मोदी ने गुजरात में रेलवे की कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन ,कहा रेलवे की पहचान अब बदलने लगी है

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गांधीनगर के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन सहित गुजरात में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा नए भारत की नई पहचान में आज एक और नई कड़ी जुड़ रही है। आज देश का लक्ष्य कंक्रीट का ढांचा खड़ा करना नहीं है बल्कि देश में ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है जिसकी अपनी एक विशेषता है ।उन्होंने कहा बच्चे अक्सर अभिभावकों से रोबोट और जानवरों की मांग करते हैं। माता पिता ये सब कहां से लाएंगे। बच्चों को साइंस सिटी में इन्हें देखने का मौका मिलता है। साइंस सिटी में नेचर पार्क बना है। मेरा आग्रह है कि साइंस सिटी में बच्चे, छात्र आए। साइंस सिटी में स्कूलों के टूर हो ।






पीएम मोदी ने कहा आज गुजरात की रेल कनेक्टिविटी आधुनिक और ज्यादा सशक्त हुई है। 21वीं सदी के भारत की ज़रूरतों को 20वीं सदी के तरीकों से पूरा नहीं किया जा सकता इसलिए रेलवे में नए सुधार की ज़रूरत थी। हमने रेलवे को विकसित करने का काम किया। आज रेलवे की पहचान बदलने लगी है साथ ही कहा कि आज भारतीय रेल में सुरक्षा, सुविधा, स्वच्छता और गति बढ़ी है। आने वाले दिनों में जैसे ही डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर शुरू हो जाएंगे उससे ट्रेनों की गति और बढ़ेगी। तेजस और वंदे भारत जैसी ट्रेनें तो ट्रेक पर चलने लगी है ।पीएम मोदी ने वड नगर स्टेशन का जिक्र करते हुए कहा कि यहां से बहुत सारी यादें जुड़ी हुई है ।गौरतलब हो कि बचपन में पीएम मोदी यही चाय बेचा करते थे । उन्होने कहा आज वडनगर भी इस Expansion का हिस्सा बन चुका है।मेरी तो वडनगर स्टेशन से कितनी ही यादें जुड़ी हैं।नया स्टेशन वाकई बहुत आकर्षक लग रहा है।
नई ब्रॉडगेज लाइन बनने से वडनगर-मोढेरा-पाटन हेरिटेज सर्किट अब बेहतर रेल सेवा से कनेक्ट हो गया है।साथ ही उन्होने कहा नए भारत के विकास की गाड़ी दो पटरियों पर एक साथ चलते हुए ही आगे बढ़ेगी।एक पटरी आधुनिकता की, दूसरी पटरी गरीब, किसान और मध्यम वर्ग के कल्याण की है।इस मौके पर गृह मंत्री श्री अमित शाह,गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपानी ,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :









दिल्ली :पीएम मोदी ने गुजरात में रेलवे की कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन ,कहा रेलवे की पहचान अब बदलने लगी है

error: Content is protected !!