प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को जाएंगे वाराणसी ,कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /वाराणसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पीएम 400 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत भी करने वाले हैं। इस साल वाराणसी में होने वाला पीएम का यह पहला दौरा होगा। 2022 में होने वाले चुनाव के लिए पीएम मोदी गुरुवार को ही बिगुल फूंकने वाले हैं। यूपी सरकार के  सूत्रों के मुताबिक, अगले साल की शुरुआत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए मोदी अगले 100 दिनों में अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए भौगोलिक रूप से यूपी के कई इलाकों का दौरा कर सकते हैं। बता दे की प्रधानमंत्री के दौरे से पहले आज सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों से प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर आवश्यक विचार विमर्श किया साथ ही जरूरी निर्देश उन्होने दिए हैं ।






गुरुवार को पीएम मोदी वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं जहां वह राज्य सरकार के विकास के एजेंडे पर बातचीत करेंगे।वहीं पीएम मोदी वाराणसी में जापानी सरकार की मदद से बनाए गए रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह नौ जिलों के नौ मेडिकल कॉलेजों का रिमोट के जरिए उद्घाटन करने वाले हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को जाएंगे वाराणसी ,कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास

error: Content is protected !!