महाराष्ट्र :पुणे में एक वाटर प्योरिफाइंग केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 18 कर्मचारियों की मौत,पीएम एवं गृह मंत्री ने जताया शोक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

महाराष्ट्र :पुणे में एक वाटर प्योरिफाइंग केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 18 कर्मचारियों की मौत हो गई है ।जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया और 18 लोगो की मौत आग में झुलस कर हो गई ।घटना मुल्सी ब्लॉक के पिरंगट इलाके के इंडस्ट्रियल जोन में हुई है ।बता दे कि आग पर काबू पा लिया गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. फायर डिपार्टमेंट की तरफ से बताया गया कि घटना के समय 37 कर्मचारी ड्यूटी पर थे.






इस  घटना पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है, ”महाराष्ट्र के पुणे में फैक्ट्री में लगी आग के चलते मारे गए लोगों की खबर से आहत हूं.पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना.”वहीं पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. PMNRF से मरने वालों के परिजनों को दो लाख रुपये व इस घटना में घायल लोगों को पचास हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी.घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी शोक व्यक्त किया है उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, पुणे में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से हुई हृदयविदारक दुर्घटना का समाचार सुन व्यथित हूँ. इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ व ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

फोटो :आजतक

[the_ad id="71031"]

महाराष्ट्र :पुणे में एक वाटर प्योरिफाइंग केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 18 कर्मचारियों की मौत,पीएम एवं गृह मंत्री ने जताया शोक

error: Content is protected !!