दिल्ली :प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुफ्त टीका दिए जाने की घोषणा के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम का जताया आभार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :जनता की सुरक्षा व स्वास्थ्य के प्रति मोदी सरकार ने सदैव संकल्पबद्ध होकर कार्य किया है।उक्त बातें आज गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई घोषणा के बाद ट्वीट कर कहीं ,साथ ही उन्होंने कहा कि इसी क्रम में आज देशभर में 18वर्ष से ऊपर की आयु के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन का मुफ्त टीका उपलब्ध कराने के ऐतिहासिक निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ।






श्री शाह ने कहा भारत को कोरोना मुक्त बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।राज्यों के पास वैक्सीनेशन का जो 25% काम था, उसकी जिम्मेदारी भी अब भारत सरकार उठाएगी व राज्यों को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा। इससे लोगों को जल्दी वैक्सीन मिलेगी व इससे जुडी भ्रांतियों पर भी विराम लगेगा।

उन्होंने कहा कि महामारी के इस कठीन समय में मोदी सरकार देश के गरीबों के साथ मजबूती से खड़ी है।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर 2021 तक बढ़ाने के लिए नरेंद्र मोदी जी का ह्रदय से अभिनंदन करता हूँ। इस योजना के तहत 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को हर महीने मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जाएगा।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

[the_ad id="71031"]

दिल्ली :प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुफ्त टीका दिए जाने की घोषणा के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम का जताया आभार

error: Content is protected !!