देश :जम्मू कश्मीर की 6 वर्षीय मासूम छात्रा ने पीएम मोदी से की थी अपील , शिकायत के 24 घंटे के अंदर नियम में हुआ बदलाव ..देखिए बच्ची की मनमोहक शिकायत का वीडियो ..

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

जम्मू कश्मीर की एक छोटी सी बच्ची की अपील रंग लाई है ।जम्मू कश्मीर की रहने वाली 6 वर्षीय बच्ची माहिरा इरफान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाल कर प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी से शिकायत किया था कि छोटे बच्चो पर पढ़ाई का इतना बोझ क्यो डालते है मोदी साहब ।बच्ची ने अपने मनमोहक अंदाज में बड़ा ही भावुक अपील किया था ।जिसके बाद जम्मू कश्मीर के राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा की जानकारी में मामला आया ।राज्यपाल श्री सिन्हा ने माहिरा की अपील पर संज्ञान लेते हुए लिखा कि बहुत ही मनमोहक शिकायत।

स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दिया है। अपने ट्वीट में श्री सिन्हा ने लिखा बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार है और उनके दिन जीवंत, आनंद और आनंद से भरे होने चाहिए। श्री सिन्हा द्वारा शिक्षा विभाग को निर्देश दिए जाने के बाद विभाग ने बच्चो पर पढ़ाई का बोझ कम करने के लिए नया नियम बनाया है ।






देश की अन्य खबरें पढ़े :

देश :जम्मू कश्मीर की 6 वर्षीय मासूम छात्रा ने पीएम मोदी से की थी अपील , शिकायत के 24 घंटे के अंदर नियम में हुआ बदलाव ..देखिए बच्ची की मनमोहक शिकायत का वीडियो ..

error: Content is protected !!