बंगाल :टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह ,बड़ी संख्या में युवक युवती टीका केंद्र पहुंच कर लगवा रहे हैं टीका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

मंगलवार को राज्य में 18 से 44 वर्ष वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन की शुरुआत हो गयी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए यह जरुरी था। वैक्सीन के लिए युवाओं में काफी उत्‍साह देखा गया। ऐसा लग रहा था कि पहली बार वोट देने के लिए आए हों। वैक्सीन लेने के लिए युवाओं की भीड़ नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में उमड़ पड़ी थी ।



नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में 18 से 44 साल के युवाओं की भीड़ लगी हुई थी। ज्यादातर 18 से 26 साल के युवक, युवतियां वैक्‍सीन लेने के बाद काफी खुश थे। युवाओं ने कहा कि वैक्सीन लेने को लेकर हमलोग काफी खुश हैं , इसलिए नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल सुबह ही पहुंच गए। हालांकि भीड़ की वजह से वैक्‍सीन लेट लगाई गयी। युवाओं ने कहा कि अब हमलोग कोरोना वायरस से लड़ सकेंगे। मंगलवार को 18-44 के सैकड़ों युवाओं ने कोरोना को मात देने के वैक्सीन लिया।


मालूम हो कि बुजुर्ग को भी वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है। सरकार की ओर से अब सभी जगह 18 साल से ऊपर के युवाओं को वैक्सीन लगाने के आदेश जारी किए है।जोकि युवाओं को एप पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। वह उसका मैसेज डाक्टर को दिखाएगा तो उसकी वैक्सीनेशन होगा। मंगलवार को नक्सलबाड़ी में युवाओं ने वैक्सीन लगाने के लिए सुबह ही अस्पताल पहुंच गए थे । बाहर ही लंबी लाइन की कतार लग गई। इस दौरान कोरोना वायरस के जारी नियमों को कोई भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे थे । हालांकि , सभी लोग मास्क पहने हुए थे । युवाओं की तरफ से वैक्सीनेशन को तेज करने का आह्वान किया गया। साथ ही युवाओं ने इस महामारी में इस कदम को बेहतर बताया है।




आज की अन्य खबरें पढ़ने :

बंगाल :टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह ,बड़ी संख्या में युवक युवती टीका केंद्र पहुंच कर लगवा रहे हैं टीका

error: Content is protected !!