दिल्ली :बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में बोले जेपी नड्डा,प. बंगाल के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं हम आपके साथ हैं और राज्य में नया इतिहास रचेंगे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक का आयोजन आज किया गया ।बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के द्वारा बैठक का विधिवत शुभारंभ किया गया ।बैठक में 5 राज्यो में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई है।इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 124 सदस्यों ने हिस्सा लिया।वहीं मुरली मनोहर जोशी, लालकृष्ण आडवाणी सहित अन्य सदस्यों ने वर्चुअली तौर पर बैठक में हिस्सा लिया।बैठक में 100 करोड़ वैक्सीनेशन पर भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी को सम्मानित भी किया। मालूम हो कि बैठक में 2022 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई।

इसके साथ ही जम्मू कश्मीर,आर्टिकल 370, किसान, प. बंगाल में चुनावी हिंसा को लेकर चर्चा हुई. पश्चिम बंगाल को लेकर बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया गया। बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत को लेकर प्रस्ताव भी पास हुआ।इसके अलावा यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उतराखंड के चुनाव को लेकर प्रेजेंटेशन हुईं।बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि बीजेपी प. बंगाल में नया इतिहास रचेगी। इस दौरान बैठक में कैलाश विजयवर्गीय, अनुपम हाजरा, स्वप्न दास गुप्ता समेत कई ऐसे नेता मौजूद थे, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी. नड्डा ने कहा, मैं प. बंगाल के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं हम आपके साथ हैं और राज्य में नया इतिहास रचेंगे।






बैठक के विषय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने बंगाल के लोगों को विधानसभा चुनाव में समर्थन देने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा,2016 में बंगाल में हमारी मौजूदगी नहीं थी।लेकिन अब हमें 38% वोट मिला।18 लोकसभा और 77 विधानसभा सीटें हमारे पास हैं।

उन्होंने कहा भारत के राजनीतिक इतिहास में पहली बार 9 करोड़ आबादी वाले राज्य में इस तरह के विकास को देखा गया।लेकिन चुनाव के बाद हमारे 53 कार्यकर्ताओं को मार दिया गया।1 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए। चुनाव आयोग, मानवाधिकार आयोग, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट सभी ने इस पर टिप्पणी की ।पीएम मोदी ने बंगाल में वैक्सीन भेजी। लेकिन वैक्सीन पार्टी बेसिस पर लगाई जा रही है।

बंगाल में अमानवीयता की हदें पार कर दी गई हैं. पूरी भाजपा बंगाल के साथ खड़ी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आने वाले चुनाव को लड़कर बंगाल को बचाने, लोकतंत्र और संविधान को बचाने की अपील की। श्री प्रधान ने कहा वर्ष 2014 में जब भाजपा सरकार आई तो किसानों के लिए बजट में सिर्फ ₹23,000 करोड़ व्यय करने की व्यवस्था थी। लेकिन भाजपा सरकार में पेश पिछले बजट में किसानों के लिए ₹1 लाख 23 हजार करोड़ की व्यवस्था की गई है।

वहीं निर्मला सीतारमण ने विपक्ष द्वारा टीकाकरण को लेकर उठाए गए सवाल की चर्चा करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में जो वैक्सीनेशन का सराहनीय काम भारत में हुआ है उसको याद करते हुए हम ये भी याद रख रहे हैं कि कैसे विपक्षी पार्टियों ने शुरुआत से ही वैक्सीनेशन पर अनेकों प्रश्नचिन्ह उठाए थें।साथ ही उन्होंने 80 करोड़ लोगो को मुफ्त में अनाज देने की चर्चा की ।बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, अनुराग ठाकुर, मुख्तार अब्बास नकवी,गिरिराज सिंह ,यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेता इसमें शामिल हुए ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

दिल्ली :बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में बोले जेपी नड्डा,प. बंगाल के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं हम आपके साथ हैं और राज्य में नया इतिहास रचेंगे

error: Content is protected !!