नवादा :जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण,अधिकारियों को दिए निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दोपहर 1:00 बजे तक 42% हुआ मतदान

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

जिले के रजौली प्रखंड मैं पंचायत चुनाव के तीसरे चरण हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। मालूम हो कि बहादुरपुर के मतदान केंद्र संख्या 82 पर श्री यशपाल मीणा जिला अधिकारी के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया एवं अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए ।

डीएम ने यहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पीठासीन अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए है।साथ ही जिलाधिकारी आंधर बाड़ी और पिपर पंती मतदान केंद्रों का भी जायजा लिया। वहीं अभी तक मतदान शांतिपूर्ण चलने की सूचना है।

वहीं रजौली प्रखंड के 194 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वच्छ, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान चल रहा है ।जिला नियंत्रण कक्ष नवादा के द्वारा सभी मतदान केंद्रों से पल-पल की जानकारी प्राप्त की जा रही है ।अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में चल रहा है।दोपहर 1:00 अपराहन तक मतदान का प्रतिशत 42% है जिसमें पुरुष का 40 एवं महिला का 44% हो चुका है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यशपाल मीणा जिला निर्वाचन अधिकारी नवादा के द्वारा 50 से अधिक मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा :जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण,अधिकारियों को दिए निर्देश

error: Content is protected !!