नेहरू युवा केंद्र के द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन का किया गया आयोजन,सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

शनिवार को जिले के ऐतिहासिक खेल मैदान हरिशचंद्र स्टेडियम में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन 02 का आयोजन किया गया। इस रन को सत्येंद्र प्रसाद ,जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी नवादा ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इसमें करीब 70 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट एवं टॉफी आदि दिया गया।

सभी सम्मिलित प्रतिभागी का मैराथन दौड़ शहर के मुख्य सड़कों से होकर वापस हरिशचंद्र स्टेडियम में समापन हुआ।कार्यक्रम का प्रारंभ भारत के राष्ट्रगान से एवं राष्ट्रगीत वंदे मातरम के गायन से समापन हुआ।

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने युवाओं को फिट रहने का संदेश दिया । सभी प्रतिभागियों को इसके लिए संकल्प/ प्रतिज्ञा भी डीपीआरओ के द्वारा दिलाई गई।जिले के प्रसिद्ध खेल शिक्षक संतोष कुमार और नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित की गई।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नेहरू युवा केंद्र के द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन का किया गया आयोजन,सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा

error: Content is protected !!