वाशिंगटन डीसी : WhiteHouse में गर्मजोशी से बाइडेन ने पीएम मोदी का किया स्वागत, वैश्विक चुनौतियों पर हुई चर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विदेश /एजेंसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमरीका दौरे के दूसरे दिन व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठक किया ।बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई और साझा राजनीति बनाई गई है ।इस दौरान भारतीय प्रतिनिधि मंडल भी बैठक में मौजूद रहा ।पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि मेरा और मेरे प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं।

पीएम मोदी ने कहा पहले भी हमें चर्चा करने का अवसर मिला था और आपने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों के लिए अपना दृष्टिकोण रखा था। आज आप हमारे संबंधों के अपने विजन को लागू करने के लिए पहल कर रहे हैं ।उन्होंने कहा मैं देख रहा हूं कि इस दशक में आपके नेतृत्व में हम जो बीज बोएंगे वो भारत-अमेरिका के साथ-साथ पूरे विश्व के लोकतांत्रिक देशों के लिए बहुत ही ट्रांसफॉर्मेटरी रहेगा ।






प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड का अपना महत्व है। इस दशक में ट्रेड के क्षेत्र में भी हम एक दूसरे को काफी मदद कर सकते हैं। बहुत सी चीजें हैं जो अमेरिका के पास हैं जिनकी भारत को ज़रूरत है। बहुत सी चीजें भारत के पास हैं जो अमेरिका के काम आ सकती हैं।

पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि ये दशक उस ट्रस्टीशिप के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है, महात्मा गांधी हमेशा इस बात की वकालत करते थे कि इस प्लेनेट के हम ट्रस्टी हैं। ये ट्रस्टीशिप की भावना भी भारत और अमेरिका के बीच के संबंधों में बहुत अहमियत रखेगी ।पीएम मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति की सराहना करते हुए कहा आपने पदभार संभालने का बाद कोविड हो, जलवायु परिवर्तन हो या क्वाड हो, हर क्षेत्र में एक यूनिक पहल की है जो आने वाले दिनों में बहुत बड़ा प्रभाव पैदा करेगा।उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि आज की हमारी बातचीत में भी इन सभी मुद्दों पर हम विस्तार से विचार विमर्श कर सकते हैं।

पीएम ने कहा हम कैसे साथ चल सकते हैं, दुनिया के लिए भी हम क्या अच्छा कर सकते हैं, इसपर हम आज सार्थक चर्चा करेंगे ।वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस के रूजवेल्ट रूम में विजिटर बुक पर हस्ताक्षर भी किया । बता दे की इससे पूर्व पीएम मोदी ने अमरीकी कंपनियों के सीओ के साथ बैठक की थी ।पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में गर्मजोशी से स्वागत किया गया ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करने के बाद व्हाइट हाउस से वो क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे ।क्वाड लीडर्स समिट में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने हिस्सा लिया। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






वाशिंगटन डीसी : WhiteHouse में गर्मजोशी से बाइडेन ने पीएम मोदी का किया स्वागत, वैश्विक चुनौतियों पर हुई चर्चा

error: Content is protected !!