नक्सलबाड़ी :पुलिस ने तीन लाख रुपए का शराब किया जब्त , 2 गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक पीकअप वैन को जब्त कर बिहार भेजे जा रही अवैध विदेशी शराब की खेप बरामद की है। यह सफलता पुलिस को वाहन जांच के दौरान रथखोला मोड़ के पास मिली। रथखोला मोड़ के पास पीकअप वैन की संख्या डब्ल्यू बी 73 सी 0865 को रोककर चेकिंग की गयी। चेकिंग के क्रम में पीकअप वैन से अरुणाचल प्रदेश में निर्मित 110 कार्टून विदेशी मैक डावल शराब बरामद किया गया। पुलिस ने विदेशी शराब को जब्त कर लिया।साथ ही मौक़े से चालक सहित दो युवक को भी पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया।

पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए युवकों के नाम विजय मुखिया ( 38 ) और सूरज ब्राइक (21 ) है। दोनो युवक खोरीबाड़ी के रहने वाले हैं। इस संबंध में नक्सलबाड़ी थाना प्रभारी इफ्तिकार उल हसन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से विदेशी शराब को बिहार भेजा रहा है। इसी सूचना पर नक्सलबाडी पुलिस रथखोला मोड़ के पास घात लगाकर मौजूद थे।






उसी दौरान पीकअप वैन संख्या डब्ल्यू बी 73 सी 0865 को नियमित चेकिंग के दौरान रोककर चेकिंग की गयी। चेकिंग के क्रम में पीकअप वैन से अरुणाचल प्रदेश के 110 कार्टून विदेशी मेकडोल शराब बरामद किया गया और शराब के कार्टून से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाने की स्थिति में पुलिस ने शराब व पीकअप वैन को जब्त कर लिया। साथ ही वाहन चालक सहित दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस की पूछताछ में युवकों ने बताया कि शराब को बिहार लेकर जाना था , लेकिन नक्सलबाड़ी पुलिस ने बिहार प्रवेश से पूर्व 20 किलोमीटर की दूरी पर ही दबोच लिया।

उन्होंने बतायाजब्त की गयी विदेशी शराब की प्रत्येक कार्टून में 750 एमएल की 12बोतल , 450 एमएल की 24 बोतल और 250 एमएल की 36 बोतल मेकडोल शराब शामिल हैं। उन्होंने कहा जब्त किए गए शराब की अनुमानित मूल्य करीब 3 लाख रुपये की आंकी गयी है। पुलिस का मानना है कि बिहार में शराब पर प्रतिबंध है और पंचायत चुनाव एवं त्योहार में शराब की मांग पर यह खेप ले जाया जा रहा था। उन्होने बताया शुक्रवार को उक्त दोनों युवकों के खिलाफ बंगाल एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी कोर्ट भेज दिया गया है।

वहीं इस संबंध में दार्जिलिंग जिले के ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य दास गुप्ता ने कहा नक्सलबाड़ी पुलिस को सूचना मिली थी कि अरुणाचल प्रदेश के 110 कार्टून विदेशी मेकडोल शराब अवैध रूप से बिहार भेजा रहा है। इसी सूचना पर नक्सलबाड़ी पुलिस ने करीब गुरुवार की रात 11:30 बजे रथखोला के पास चेकिंग के दौरान जब्त कर लिया। उन्होंने कहा नक्सलबाडी पुलिस बेहतर कार्य कर रही है और अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी भी कर रही है। उन्होंने कहा उम्मीद है की आगे भी इसी तरह नक्सलबाड़ी पुलिस अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही करती रहेगी।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नक्सलबाड़ी :पुलिस ने तीन लाख रुपए का शराब किया जब्त , 2 गिरफ्तार

error: Content is protected !!