संवाददाता /किशनगंज
पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच भारत सरकार ने सुरक्षा तैयारियों को तेज कर दिया है। उसी क्रम में मंगलवार को गृह मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों को मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया गया है ।जिसके तहत युद्ध की स्थिति में विशेष शायरन और ब्लैक आउट किया जाना है ।जिसे लेकर सोमवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी गई।
जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित सभी इलाकों को शायरन से कवर किया जाएगा ।उन्होंने जिलेवासियों से इस में सहयोग करने की अपील की है ।वही पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कहा कि किशनगंज जिला अंतर राष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ है और इसे देखते हुए यहां विशेष सतर्कता बरती जा रहे है ।उन्होंने कहा कि संध्या 7 बजे से लेकर 7 बजकर 10 मिनट तक ब्लैक आउट करना है ।वही उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा के लिए जिले में चौकसी को बढ़ा दिया गया है।