पंचायत चुनाव : गांव की सरकार बनाने को लेकर मतदाताओं में उत्साह,सुबह से ही मतदान केंद्रो पर उमड़ी वोटरों की भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बड़ी संख्या में महिलाएं भी हैं वोट देने के लिए है तत्पर

गोविंदपुर के मतदान केंद्रों पर किया गया है सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

अपने गांव की सरकार बनाने को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है ।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में नवादा जिला के गोविंदपुर प्रखंड के 9 पंचायतों के मतदाता आज वोटिंग कर रहे हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतार लगाकर खड़े हैं ।सवेरे से ही मतदान केंद्रो पर महिलाओं की संख्या काफी अधिक देखी जा रही है।

महिला को पंचायतों में आरक्षण और अन्य सुविधा पाने से प्रसन्न महिलाओं में वोटिंग की काफी अधिक उत्साह देखा जा रहा है ।प्रात काल से ही कतार बद्ध होकर अपना मताधिकार प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर मतदाता खड़े हैं ।

मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़






गोविंदपुर प्रखंड केबक सोती ग्राम पंचायत के बलिया गांव के बूथ में भारी भीड़ देखी गई। मतदाताओं को कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करना है ।कोई वंचित ना रहे इस कार्य से ऐसे लिए प्रशासन द्वारा वैक्सीन नहीं तो वोट नहीं की घोषणा के बाद बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण कराने के बाद ही मतदान केंद्रों पर पहुंचे हैं ।अति उग्रवाद प्रखंड होने के कारण सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

पंचायत चुनाव : गांव की सरकार बनाने को लेकर मतदाताओं में उत्साह,सुबह से ही मतदान केंद्रो पर उमड़ी वोटरों की भीड़

error: Content is protected !!