BiharNews : रसूल नगर में किताब दुकान मे लगी आग ,लाखों का सामान जल कर खाक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास की रिपोर्ट

नवादा : नवादा नगर थाना क्षेत्र के रसूल नगर में एक किताब की दुकान में भीषण आग लग गई। जिसमें दुकान में रखे हुए हजारों किताब जलकर राख हो गए। वहीं घटना की जानकारी तब मिली जब रविवार को दुकान से आग की लपटें नजर आई।
जिसके बाद आनन फानन में आग बुझाने की कोशिश शुरू की गई।


दुकान संचालक मुस्तफा आलम ने कहा कि हमारी बुक स्टोर व होलसेल की दुकान है। मैं शनिवार को दुकान रात्रि 9:00 बजे बंद करके अपने घर गया। सुबह में हमें जानकारी मिली कि दुकान से आग की लपटें निकल रही है। आनन-फानन में जब हम पहुंचते हैं तो देखते हैं कि हमारे दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था।






स्थानीय लोगों की मदद से दुकान के अंदर कुछ बचा सामान को बचाने की कोशिश की गई लेकिन सारा सामान जलकर खाक हो गया है। लगभग 5 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। वह नगद 25 हजार रुपए भी रखा था। वह भी जल गया है।
मुस्तफा ने बताया कि हमारी किसी से कोई अदावत नहीं है लेकिन किसी ने जलनशीलता के कारण इस तरह की हरकत की है ।हमारे दुकान में आग लगायी गयी है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






BiharNews : रसूल नगर में किताब दुकान मे लगी आग ,लाखों का सामान जल कर खाक

error: Content is protected !!