किशनगंज :टेढ़ागाछ के सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में हर्सोल्लास पूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) /विजय कुमार साह

भारत रत्न से सम्मानित महान शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर रविवार के दिन हर वर्ष शिक्षक दिवस मनाया जाता है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण दो सालों से शिक्षक दिवस मनाने का स्वरूप बदला है, लेकिन शिक्षकों के अतुलनीय योगदान को देखते हुए इस बार भी समूचे क्षेत्र मे कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया।






इस अवसर पर क्षेत्र के सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानो ने शिक्षक दिवस हर्षौल्लास के साथ मनाया।इस मौके पर पाठक क्लासेज, एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर तथा सभी सरकारी विद्यालयो एवं अन्य संस्थानो मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पाठक क्लसेज के संस्थापक श्री शिवम पाठक ने बच्चों को डॉक्टर सर्वपल्ली राधा-कृष्णन एवं अन्य महान हस्तियों के जीवन संघर्ष की कहानिया बताकर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। बच्चों ने भी शिक्षको के प्रति अपने आदर को व्यक्त करते हुए शिक्षको को उपहार देकर आशीर्वाद लिया और शिक्षा के प्रति सचेत रहने का दृढ संकल्प किया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :टेढ़ागाछ के सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में हर्सोल्लास पूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस

error: Content is protected !!