उत्तर प्रदेश : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में फॉरेंसिक साइंस इंस्टिट्यूट का किया शिलान्यास ,योगी सरकार की जमकर की तारीफ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /उत्तर प्रदेश

गृहमंत्री अमित शाह ने आज लखनऊ में 50 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित यूपी स्‍टेट फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट  का शिलान्यास किया है ।वहीं  इसके बाद वह वाराणसी और मिर्जापुर भी जाएंगे ।मालूम हो कीये देश का सबसे आधुनिक फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट होगा, इसमें पढ़ाई के साथ रिसर्च और ट्रेनिंग भी होगी. ये इंस्टीट्यूट गुजरात की फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी से संबद्ध होगा. इसमें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फ़ॉर डीएनए भी होगा. साथ ही जटिल अपराधों की जांच में इस इंस्टीट्यूट की मदद मिलेगी। मालूम हो की 
लखनऊ में 207 करोड़ की लागत से इसका निर्माण होगा ।






शिलान्यास के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री अमित शाह ने कहा की कोरोना काल के कारण मैं बहुत लंबे समय से उत्तर प्रदेश आया नहीं हूं । उन्होने कहा उत्तर प्रदेश की भूमि पर आकर अपार हर्ष की भावना उत्पन्न हो रही है ।वहीं उन्होंने लोकमान्य तिलक को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री शाह ने कह आजादी के उनके योगदान को हमारी पीढ़ियां भुला नहीं सकती । श्री शाह ने इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ की जम कर सराहना की और कहा की उत्तर प्रदेश में आज चौतरफा विकास हो रहा है ।उन्होंने कह 2013 से 2019 तक 6 साल तक उत्तर प्रदेश में बीजेपी के संगठन के लिए मैंने बहुत भ्रमण किया है । उन्होंने का के सभी जिलों एवं विधानसभा एवं तहसील तक का मैंने दौरा किया है। इसलिए पहले का उत्तर प्रदेश मुझे ठीक से याद है पहले डर के मारे लोग घर छोड़कर जा रहे थे, महिलाएं असुरक्षित महसूस करती थी,  भूमाफिया गरीबों की भूमि को अवैध रूप से अपने कब्जे में ले लेते थे, दिनदहाड़े गोलियां चलती थी,दंगे होते थे लेकिन  2017 में बीजेपी ने वादा किया था कि उत्तर प्रदेश को कानून, व्यवस्था की दृष्टि से ठीक बनाएंगे, उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाएंगे और आज जब मैं 2021 में यहां पर खड़ा हूं तो मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम ने उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था को देश में सबसे आगे ले जाने का काम किया है ।






श्री शाह ने कहा यही तो परिचय है भारतीय जनता पार्टी का भारतीय जनता पार्टी की सरकार जातियों के आधार पर नहीं चलती भारतीय जनता पार्टी की सरकार परिवारों के आधार पर नहीं चलती ।उन्होने कहा बीजेपी की सरकार देश के सबसे गरीब व्यक्ति के लिए,  विकास के लिए कार्य करती है और कानून व्यवस्था ठीक करने के लिए काम करती हैं । श्री शाह ने कहा आज जब यहां आया हूं तो कह सकता हूं आज विकास की 44 योजनाओं में देश में सबसे आगे उत्तर प्रदेश है ,मैं योजना बताना नहीं चाहता योजनाएं बनाना सरल होता है लेकिन योजनाओं को भूमि पर उतारना और लाभान्वित तक पहुंचाना ,बिना कोई कष्ट लोगों तक पहुंचाना, लाभ देना ऐसा तंत्र बनाना कठिन होता है ।

श्री शाह ने कहा योगी जी और उनकी टीम ने पूरे देश के अंदर 44 योजनाओं में सबसे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। श्री शाह ने कहा में जरूर कहना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश ने हर क्षेत्र में विकास किया है , औद्योगिक निवेश की बात हो, चाहे योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की बात हो,  कानून व्यवस्था ठीक करने की बातें हो या फिर गरीब किसान तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की बात हो सभी जगह अच्छा काम किया गया है एवं  भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसने का कार्य यूपी सरकार ने किया है ।वहीं उन्होंने कहा की पूर्व में यूपी का बजट 11 लाख करोड़ का था जो की बढ़ कर 22 लाख करोड़ पहुंच चुका है । श्री शाह ने कहा भ्रष्टाचारियों के दिल में योगी जी का भय है, जिसकी वजह से भ्रष्टाचार कम हुआ है ।वहीं इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ,बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित अन्य वरीय मंत्री एवं अधिकारी भी मौजूद रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




[the_ad id="71031"]

उत्तर प्रदेश : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में फॉरेंसिक साइंस इंस्टिट्यूट का किया शिलान्यास ,योगी सरकार की जमकर की तारीफ

error: Content is protected !!