किशनगंज जिले में पहला सरकारी महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) भेड़ियाडांगी में शुरू हो गया है। यह संस्थान श्रम संसाधन विभाग पटना के द्वारा संचालित किया जा रहा है।
संस्थान के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र प्रसाद मंडल ने बताया कि आईटीआई में प्रवेश के लिए आईटीआईकैट 2025 की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है जिसकी 17 मई 2025 तक अंतिम तिथि है। छात्राएं प्रवेश से जुड़ी जानकारी कॉलेज में आकर या आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकती हैं।
संस्थान में छात्राओं को पांच मुख्य ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनमें इलेक्ट्रीशियन, आईसीटीएसएम, एमसीईए (मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक अपलाइंग), मेकिनल इलेक्ट्रॉनिक और आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स स्मार्ट हेल्थकेयर) शामिल हैं।
वही टाटा टेक के स्टाफ सूफियान और प्रधानाचार्य सुरेन्द्र पासवान ने बताया कि टाटा टेक ने बिहार सरकार के साथ मिलकर आठ अतिरिक्त कोर्स भी शुरू किए हैं। इनमें जूनियर कैंप प्रोग्राम सीएनसी लेथ, एडवांस पेटिंग टेक्नीशियन, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, दो तरह के जूनियर रोबोट ऑपरेटर कोर्स, एडवांस ऑटोमोबाइल जूनियर टेक्नीशियन, इनोवेशन एंड डिजाइन थिंकिंग और जूनियर प्रोडक्ट डिजाइनर का प्रशिक्षण शामिल है। ये 8 कोर्स इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक या ITI के पास किए हुए या पढ़ रहे छात्राओं के लिए उपलब्ध है।
वही संस्थान में कार्यरत रूपेश कुमार ने बताया कि दूर से आने वाली छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। स्थानीय लोगो ने बताया कि पहले जिले में सरकारी आईटीआई नहीं होने के कारण छात्राओं को दूसरे जिलों में जाना पड़ता था। अब वे अपने जिले में ही निःशुल्क तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी।