रविवार,1अगस्त 2021,विक्रम सम्वत 2078,तिथि :7:58:55 बजे तक ,पक्ष :कृष्ण ,पूरा पंचांग जानने के लिए हमारे विस्तृत पंचांग को जरूर पढ़ें
प्रस्तुति /ज्ञानेंद्र द्विवेदी
मेष :आज आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा। आज ऑफिस में कार्य का टारगेट पूरा होने से बॉस आपसे खुश होकर, आपको कोई उपयोगी वस्तु गिफ्ट करेंगे, साथ ही पदोन्नति के अवसर भी मिलेंगे। टीचर्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, आज आपका प्रमोशन होने के योग बन रहे है । मेडिकल के छात्रो के लिए दिन अच्छा रहेगा सीनियर डॉक्टर्स का सहयोग मिलेगा। लवमेटस एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे, जिससे रिश्तों में और नजदीकियां बढ़ेंगी। परिवार के साथ घर पर मूवी देखकर आनंदित होंगे।
वृष राशि :आज घरेलू चीजों की खरीदारी करेंगे। बेरोजगारों को आज रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे। माता-पिता का आशीर्वाद आपको मंजिल तर पहुचाने में मदद करेंगा। राजनीति में आप सक्रिय भूमिका निभाएंगें। जिससे आपको कुछ और जिम्मेदारियां मिलेंगी। आज आप विरोधियों की चाल को असफल करने में सफल होंगे। आज ऑफिस के कार्य से यात्रा करना पड़ सकता है। जिस काम के लिए ये यात्रा करेंगे वो पूरा हो जायेगा। सेहत के लिहाज से आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है।
मिथुन राशि :अपनी बढ़ी हुई ऊर्जा के साथ आप कोई काम करेगें तो वह कम समय से पूरा हो जाएगा। कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में आपका आत्मविश्वास मददगार साबित होगा। जीवनसाथी के जीवन में बदलाव आने से खुशी का माहौल बनेगा। घर में अगर किसी के विवाह संबंधी समस्या चल रही है तो आज वो सॉल्व हो जाएगी। फर्नीचर का सामान खरीदना चाहते है तो आज का दिन शुभ है। बिजनेस में साझेदारी सोच-समझ कर ही करें साथ ही नई योजनाओं को लागू करने से लाभ होगा। पुरानी जयजाद के क्रय-विक्रय के कार्यों में लाभ होगा।
कर्क राशि :आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा। ऑफिस में आज किसी बात को लेकर बॉस से आपको डांट पड़ सकती है। आज ज्यादा क्रोध करने से आपका काम बिगड़ सकता है, बेहतर होगा कि आज किसी भी बात पर गुस्सा करने से बचें। आज पॉपर्टी में निवेश करने के लिए दिन अच्छा है। परिवार में छोटे भाई से किसी कार्य को पूरा करने में सहायता प्राप्त होगी। कलात्मक कार्यों में आज आपकी रूचि बढ़ेगी। पढ़ाई में छात्रों के लिए यह समय जी-जान लगाकर पढ़ने का है। आज नए प्रोजेक्ट पर काम करने से पहले मित्रों से सलाह लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
सिंह राशि : आज का दिन आपके लिए लाभप्रद रहने वाला है। आज आपको कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी। आज आपने जीवनसाथी पर भरोसा बनाये रखें, रिश्तों में और मजबूती आयेगी। आप आज जितना हो सकें दूसरों की राय लेकर ही किसी कार्य की शुरूआत करें तो सफलता मिलनी तय है। ऑफिस में आज आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कोई सहकर्मी बॉस से आपकी शिकायत लगा सकता है। आज आपका कोई भी गलत फैसला आपको परेशानी में डाल सकता है। छात्रों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है।
कन्या राशि :आज का दिन सामान्य रहेगा। राजनिति से जुडे लोगों का दिन अच्छा है, आज आपकी बातों से लोग प्रभावित होंगे। आज आपकी सोच में सकरात्मकता आयेगी। ऑफिस में वर्कलोड कम हेगा, जिससे आपको राहत महसूस होगी। महिलाएं आज अपने लिए शॉपिंग करने का मन बनायेंगी। इस राशि के थिएटर से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन बढ़िया है, किसी पुराने काम में कामयाबी मिलने के बाद लोग आपकी तारीफ करेंगे। इस राशि के विवाहित आज एक दुसरे के साथ बेहतरीन पल बिताएंगे।
तुला राशि : आज किस्मत आपका साथ देगी। आज ऑफिस मे सारे काम आसानी से पूरे हो जायेंगे। छात्र अपने बेहतर भविष्य के लिए सोच-विचार कर अच्छी योजना बनाऐंगे। आज ज्यादातर समय परिवारवालों के साथ बीतेगा। इस राशि के बिजनेसवर्ग के लोग आज किसी बड़े बिजनेसमैन से मीटिंग करेंगे, जिसका फायदा भविष्य में आवश्य मिलेगा। आज आप अपने जीवनसाथी की इच्छा पूरी करने का भरपूर कोशिश करेंगे, जिससे जीवनसाथी आपसे प्रसन्न होंगे। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को आज सफलता मिलाने के योग बन रहे हैं।
वृश्चिक राशि :आज आपका दिन उत्साह से भरा रहेगा। आज आप अपने नजदीकी रिश्तों को सुधारने की कोशिश करेंगे, जिसमे आपको सफलता जरूर मिलेगी। इस राशि के बेरोजगार लोगों को आज किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब का ऑफर मिलने के योग बन रहे हैं। आज आपका सकारात्मक विचार आपको सफलता दिलाने में सहायक होगा। संतान के करियर को लेकर आप थोड़े चिंतित रहेंगे, आप उसके बेहतर भविष्य के लिए नयी योजना बनायेंगे। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा है, कोई स्पेशल गिफ्ट मिल सकता है।
धनु राशि :आज आप रिश्तों के प्रति भवना से परिपूर्ण रहोगे, जीवनसाथी के साथ कुछ अच्छा करने की योजना बनायेंगे। आपकी संतान की इच्छाओं में वृद्धि होगी। इस राशि के आर्किटेक क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज ऑफिस में किसी पुरानी गलती के कारण वो काम दुबारा करना पड़ेगा। आज आपका आर्थिक पक्ष पहले से और मजबूत होगा। इस राशि वालों को आज वाहन खरीदने के योग बन रहे है। सराफा व्यापारियों के लिए आज के दिन अधिक धन लाभ करने वाला रहेगा। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है।
मकर राशि :वालों आज मेहनत से किए हुए सारे कार्य पूरे होंगे। बिजनेस के मामले में आज आप किसी से मीटिंग करेंगे, जिसमे आपको सफलता मिलेगी। किसी के साथ पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की जरुरत है। आज आपके बिजनेस पार्टनर किसी जरुरी दस्तावेज पर आपके साइन करवाने घर आयेंगे। आज किसी भी कार्य में जल्दबाजी करने से बचें। साथ ही बिजनेस में भी जोखिम भरे फैसले ना लें। इस राशि के जो इलेक्ट्रोनिक समान खरीदना चाहते है, वो आज खरीद सकते है। लवमेटस आज आपको नई ड्रेस गिफ्ट करेंगे।
कुम्भ राशि :आज आपका मन लेखन कार्यों में रहेगा, आपकी कविता के लिए किसी समारोह में आपको पुरस्कार भी मिलेगा। अगर आप कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते है तो आज का दिन आपके लिए शानदार है। आज आप परिवार के साथ कहीं घुमाने का प्लान बनायेंगे। राजीनीति से जुड़े लोगो का आज समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा, लोग आपसे जुड़ने की कोशिश करेंगे। आज आप पैसों के लेन-देन में सावधानी बरते। आज किसी काम को पूरा करने में जितनी कोशिश, उतना ही सफलता प्राप्त होगी। आज पिता से आपको सलाह मिलेगी जो भविष्य में आपके काम आएगी।
मीन राशि :आज का दिन आपका खुशनुमा रहेगा। आज बिजनेस के मामले में आपके नजदीकी दोस्त से समय पर आपको मदद मिल जाएगी। इस राशि के अविवाहितों के लिए आज अच्छे रिश्ते आयेंगे। इस राशि के नौकरी कर रहे लोगों का ट्रांसफर ऐसी जगह हो सकता है जहां उनको नौकरी करने में थोडा आराम रहेगा। आज आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा मजबूत होगा। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है, आज पहले दी गयी किसी प्रतियोगी परीक्षा का आपको बेहतर परिणाम हासिल होगा।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- पोठिया प्रखंड में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहारकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार पोठिया प्रखंड क्षेत्र के छत्तरगाच्छ, पोठिया, दामलबाड़ी, रायपुर सहित पूरे प्रखंड में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही घर-घर में बहनों ने पूजा की … Read more
- किशनगंज:तीसरे दिन भी सांसद का मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता अभियान जारीकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार किशनगंज सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद का मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर जागरूकता अभियान शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। इस क्रम में मतदाता जागरूकता वाहन ने पोठिया प्रखंड के सभी प्रमुख … Read more
- कपड़ा दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ,नकदी समेत कपड़े ले उड़े चोरकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के चांदनी चौक में एक कपड़े की दुकान के पीछे टीन काटकर 30 हजार रुपए मूल्य के कपड़े ,नगदी 17 से 18 हजार रुपए व अन्य समानों की चोरी कर ली गई। घटना को … Read more
- किशनगंज:प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों संग की बैठक,उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का होगा आयोजनठाकुरगंज/किशनगंज/मो मुर्तुजा शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के कौशल विकास सभागार कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधि संग बैठक आयोजित किया गया जिसमें सरकार के द्वारा दो महत्वपूर्ण … Read more
- एकल अभियान के सदस्यों ने पुलिस जवानों के साथ मनाया रक्षा बंधन उत्सव,थाना अध्यक्ष को बांधी राखीकिशनगंज/प्रतिनिधि एकल अभियान अंचल कटिहार संग किशनगंज ग्रामीण के आचार्य बहनों द्वारा शनिवार को थाना परिसर में रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया।इस दौरान एक अभियान की बहनों के द्वारा सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन सहित थाना के … Read more
- विद्यामंदिर सैनिक स्कूल किशनगंज में हर्षौल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन उत्सवकिशनगंज/प्रतिनिधि सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल मोतीबाग किशनगंज के प्रांगण में शनिवार की शाखा में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया ।कार्यक्रम में छात्रावास के सभी भैया उपस्थित थे। सबने मिलकर रक्षाबंधन उत्सव मनाया। इस अवसर पर विभाग … Read more
- टेढ़ागाछ में हर्षोल्लास के साथ मना भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन, सीमा पर तैनात जवानों को बहनों ने बांधी राखीटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह शनिवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। बहनों ने सुबह से ही अपने भाइयों के … Read more
- किशनगंज: टेढ़ागाछ प्रखंड में घटिया सड़क निर्माण, ग्रामीणों में आक्रोशकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड के हवाकोल पंचायत अंतर्गत खजूरबाड़ी वार्ड संख्या 13 में चल रहे सड़क ढलाई कार्य को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि निर्माण कार्य में घटिया … Read more
- पूर्णिया में देहव्यापार के दलालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई,14 गिरफ्तार,तीन नाबालिग मुक्तपूर्णिया /प्रतिनिधि देहव्यापार के दलालों के खिलाफ पूर्णिया में पुलिस द्वारा बड़ी कारवाई की गई ।पुलिस ने हरदा बाजार स्थित रेडलाइट एरिया में छापेमारी कर 5 महिलाओं समेत कुल 14 लोगो को गिरफ्तार किया है । … Read more
- फुलबड़िया बाजार पर जलजमाव से आवागमन में भारी परेशानीटेढ़ागाछ, किशनगंज। विजय कुमार साह भारत-नेपाल सीमा पर स्थित फुलबड़िया बाजार, शुक्रवार को भारी बारिश के कारण जो प्रखंड का सबसे बड़ा और प्रमुख मंडी मानी जाती है, आज जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रही … Read more
- अररिया मे ठनका की चपेट मे आने से दो लोगो की हुई मौत, तीन घायलअररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट अररिया के सिकटी प्रखंड के सतबेर गाँव में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वही तीन लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है. … Read more
- पूर्णिमा व रक्षाबंधन पर टेढ़ागाछ में उमड़ा भक्तिभाव — शिवालयों में गूंजे हर-हर महादेव के जयकारेटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन के पावन अवसर पर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा, आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। सोमवार को डाकपोखर एवं चिल्हनियां पंचायत के सुहिया शिव मंदिर … Read more
- पेंशनधारियों के लिए बड़ी सौगात: 10 अगस्त को ₹1100 पेंशन राशि डीबीटी के जरिए होगा ट्रांसफरटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के पेंशनधारियों को बड़ी राहत देते हुए पेंशन राशि में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है। अब राज्य के सभी पेंशनधारियों को प्रति माह ₹400 की जगह ₹1100 … Read more
- किशनगंज: निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन,ग्रामीण हुए लाभांवितकोचाधामन /सरफराज आलम प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के बड़ीजान हाट में बुनियाद केंद्र किशनगंज की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ ओमप्रकाश भास्कर, डॉ आलोक कुमार वर्मा, … Read more
- न्याय यात्रा के तहत राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे किशनगंज,नेताओं ने किया स्वागतकिशनगंज/प्रतिनिधि न्याय यात्रा के तहत राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल कृष्ण चंदन शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे। जहां किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुश्ताक अली के नेतृत्व में खगड़ा सर्किट हाउस में राजद की एक … Read more
- रेतुआ नदी में तेज कटाव से दहशत, धवेली पंचायत के डोरिया गांव पर मंडरा रहा संकटसंवाददाता/टेढ़ागाछ नेपाल के तराई क्षेत्र एवं जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। जलस्तर में वृद्धि से सीमावर्ती गांवों में दहशत का माहौल … Read more
- किशनगंज :किशोरियों ने डीएम को सौंपा आवेदन, कारवाई की मांगसंवाददाता/किशनगंज क्रिया संगठन के तहत चल रहे रोशनी कार्यक्रम के माध्यम से किशनगंज जिले के टेउसा पंचायत अंतर्गत सीमलबाड़ी और महेशब्थना गांव में करीब 8 महीने से महिलाओं और किशोरियों के बीच संविधान, शिक्षा, बाल विवाह … Read more
- महिला की हत्या में शामिल फरार आरोपी गिरफ्तार,अवैध संबंध की वजह से हुई थी हत्यासंवाददाता/किशनगंज किशनगंज के टेढागाछ में एक महिला का अवैध संबंध के वजह से हत्या कर दी गई थी।हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ।वही फरार चल … Read more
- टेढागाछ में महा राजस्व अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्नराजस्व कर्मियों को जमाबंदी सुधार व भू-संबंधी समाधान हेतु दिया गया प्रशिक्षण टेढागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह प्रखंड मुख्यालय स्थित साभाकार भवन में शुक्रवार को महा राजस्व अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन … Read more
- सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल की बहनों ने एसएसबी जवानों को बांधी राखी,जवानों ने सुरक्षा का दिया वचनकिशनगंज /प्रतिनिधि शुक्रवार को रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल मोतीबाग किशनगंज की बहनों ने एस.एस.बी. कैंप किशनगंज में जवानों को राखी बांधने का कार्य किया। रक्षाबंधन कार्यक्रम में कमांडेंट, डी. कमांडेंट … Read more
- जनकपुरी की माटी आज फिर से गुनगुना रही है,जय जय सीता राम का जयकार : डॉ दिलीप कुमार जायसवाल शुक्रवार को जनकनंदिनी माता सीता की प्राकट्य स्थली पावन पुनौरा धाम, सीतामढ़ी में भव्य एवं सांस्कृतिक रूप से ऐतिहासिक मंदिर के शिलान्यास एवं भूमि पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से हुआ। गृहमंत्री अमित शाह एवं बिहार … Read more
- सीमा सुरक्षा बल के जवानों संग बाल मंदिर विद्यालय में राखी का पर्व मनाया गया,जवानों ने बहनों को दिया सुरक्षा का वचनबाल मंदिर विद्यालय की बारहवीं कक्षा की छात्राओं ने सीमा सुरक्षा बल की 132 बटालियन खगड़ा के वीर जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर और मंगल तिलक लगाकर राखी का पर्व मनाया। छात्राओं ने अपने … Read more