जनकपुरी की माटी आज फिर से गुनगुना रही है,जय जय सीता राम का जयकार : डॉ दिलीप कुमार जायसवाल 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शुक्रवार को जनकनंदिनी माता सीता की प्राकट्य स्थली पावन पुनौरा धाम, सीतामढ़ी में भव्य एवं सांस्कृतिक रूप से ऐतिहासिक मंदिर के शिलान्यास एवं भूमि पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से हुआ।

 गृहमंत्री अमित शाह एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से इस मंदिर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल सहित भाजपा के तमाम बड़े नेता और मंत्री मौजूद थे।बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने बताया कि

करीब 883 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे इस मंदिर परिसर का निर्माण न केवल सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित है, बल्कि यह स्थानीय विकास एवं रोजगार के नए अवसर भी लेकर आएगा। 

डॉ जायसवाल ने कहा कि यह ऐतिहासिक अवसर मंदिर के आध्यात्मिक महत्व को और भी भव्य रूप में स्थापित करेगा, साथ ही पूरे क्षेत्र के सांस्कृतिक, धार्मिक और पर्यटन विकास के लिए एक नया अध्याय खोलेगा। इस योजना के अंतर्गत मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण, तीर्थयात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं का निर्माण, यातायात व्यवस्था में सुधार तथा स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने वाले कई कार्य शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इस पहल से पुनौराधाम को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन मानचित्र पर विशेष पहचान मिलेगी, जिससे न केवल आस्था के मार्ग पर विकास की रौशनी फैलेगी, बल्कि स्थानीय जनजीवन में भी समृद्धि आएगी। डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने आगे कहा कि

यह क्षण समस्त बिहारवासियों के लिए एक गर्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक अध्याय है। इस अद्वितीय पहल के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार को हृदय से धन्यवाद।

Leave a comment

जनकपुरी की माटी आज फिर से गुनगुना रही है,जय जय सीता राम का जयकार : डॉ दिलीप कुमार जायसवाल 

error: Content is protected !!