जब कोई दिल से दिल की धड़कन सुनाता है

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जब कोई दिल से दिल की धड़कन सुनाता है
खुद भी महकता है और दूसरो को महकाता है।।



ख्वाबों में अधरो पर हंसी का आना सुहाता है
बनकर नगमा कोई खुशी के गीत गाता है।।



जिंदगी की राहें हसीन और अनमोल होती हैं
प्यार वफ़ा के दो बोल दिल को दे जाता है।।



सदा आबाद रहे मुहब्बत का गुलदस्ता यू ही
कभी दिल की आवाज़ पर सजीव जगाना है।।



हर तरफ चली गमों की आंधियां चिराग जले
मोहब्बत में हर पल दिल से बेगाना लगता है।।

ख्वाब हमेशा बनकर जिंदगी मन को भाता है
सादगी पर मर मिटाना मेरे यार को नहीं गवारा है।।

प्रस्तुति /कैलाश चंद साहू
बूंदी राजस्थान






आज की अन्य खबरें पढ़े :






नोट : हम अलग अलग रचनाकारों की रचनाओं को विभिन्न सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म से संकलित कर आपके लिए लाने का कार्य करते है ताकि आपका मनोरंजन हो ।हमारा यह कतई मकसद नहीं की आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाए ।आप भी हमें अपनी रचनाएं भेज सकते है ।

जब कोई दिल से दिल की धड़कन सुनाता है