• सदर अस्पताल से एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए रवाना
किशनगंज /प्रतिनिधि
संक्रमण काल में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से लोगों के स्वास्थ्य पर ध्यान दे रहा है| इसी क्रम में जिले के दिघलबैंक प्रखंड के हरवाडांगा निवासी पंकज यादव की पुत्री की पीठ में न्यूरल ट्यूबे डिफेक्ट के सफल इलाज के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एम्स,पटना भेजा गया है। बच्चे का इलाज और आने जाने का इंतजाम बिहार सरकार के द्वारा किया जायेगा ।
आरबीएसके के तहत 30 रोगों का इलाज किया जाता है ।
सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन ने बताया की दिघलबैंक प्रखंड के हरवाडांगा निवासी पंकज यादव की पुत्री की पीठ में न्यूरल ट्यूबे दिफ्फेक्ट के सफल इलाज के लिए जांच के बाद एम्बुलेंस से एम्स पटना भेजा गया है| जहां राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत उसका सफल इलाज किया जायेगा| इसके लिए जिले के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की पूरी टीम धन्यवाद की पात्र है| जिन्होंने संक्रमण काल में भी बच्चों के ह्रदय एवं अन्य इलाज के लिए स्क्रीनिंग का कार्य कर रहे हैं |इसके अलावा 0 से 6 साल तक के बच्चों की स्क्रीनिंग की जा रही है . तथा इससे अधिक उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच उनके स्कूल के खुल जाने के बाद की जायेगी |. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए गठित मोबाइल मेडिकल टीम जिले के हर आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों में पहुंचती है| तब टीम में शामिल आयुष चिकित्सक बच्चों की स्वास्थ्य जांच करते हैं|. ऐसे में सर्दी, खांसी व जाड़ा बुखार जैसी सामान्य बीमारी होने पर तुरंत बच्चों को दवा दी जाती है| लेकिन बीमारी के गंभीर होने की स्थिति में उसे आवश्यक जांच व इलाज के लिए बड़े अस्पताल रेफर किया जाता है, जहां उनका समुचित इलाज किया जाता है| 18 साल तक के बच्चों को किसी प्रकार की गंभीर समस्या होने पर आईजीआईएमएस, एम्स, पीएमसीएच भेजा जाता है।टीम में शामिल एएनएम, बच्चों का वजन, उनकी लंबाई व सिर एवं पैर आदि की माप व नापतौल आदि करती हैं.| फॉर्मासिस्ट रजिस्टर में स्क्रीनिंग किये गये बच्चों का ब्योरा तैयार करते हैं| राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 0 से 18 साल तक के सभी बच्चों को चार मुख्य समस्याओं पर केंद्रित किया जाता है|. इनमें डिफेक्ट एट बर्थ, डिफिशिएंसी डिसीज, डेवलपमेंट डिले तथा डिसएबिलिटी आदि शामिल हैं|. इससे जुड़ी सभी तरह की बीमारी या विकलांगता को चिह्नित कर इलाज किया जाता है| आरबीएसके के तहत 30 तरह की बीमारियों का इलाज किया जाता है।
‘‘बाल हृदय योजना’’ कार्यक्रम के तहत दी जा रही है सुविधा
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया की जिले में कुल 03 हृदय में छेद के साथ जन्में बच्चों की स्क्रीनिंग की गयी है जो कोचाधामन , बहादुरगंज ,दिघल बैंक के निवासी हैं | उनका सुशासन के कार्यक्रम (2020-2025) के अन्तर्गत आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 में शामिल ‘‘सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा’’ अन्तर्गत हृदय में छेद के साथ जन्में बच्चों के निःशुल्क उपचार की व्यवस्था को स्वीकृत नई योजना ‘‘बाल हृदय योजना’’ कार्यक्रम के तहत उनका इलाज किया जाना है । उन्होंने बताया बच्चों में होने वाले जन्मजात रोगों में हृदय में छेद होना एक गंभीर समस्या/बीमारी है। एक अध्ययन के अनुसार जन्म लेने वाले 1000 बच्चों में से 9 बच्चे जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित होते हैं, जिनमें से लगभग 25 प्रतिशत नवजात बच्चों को प्रथम वर्ष में शल्य क्रिया की आवश्यकता रहती है।
अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं:
आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ. ब्रहमदेव शर्मा ने बताया कोरोना काल में न्यूरल ट्यूबे डीफेक्ट के सफल इलाज के लिए भेजने में आरबीएसके टीम का बहुत बड़ा सहयोग रहा है। जो जिम्मेवारी दी गई थी उसे बखूबी निर्वहन किया गया है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 30 रोगों के इलाज के लिए स्क्रीनिंग के लिए पूरी टीम जिले में मुस्तैदी से कार्यरत है|
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- नदी किनारे गए थे बकरी दफनाने, मिट्टी खोदा तो निकला कुछ और…..किशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबरिया बाजार रेतुआ नदी किनारे ग्रामीणों को शराब की बोतल मिलने के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई l फुलबरिया निवासी हसीना खातून एवं नाजनीन ने … Read more
- टेढ़ागाछ में महादलित परिवारों के लिए विशेष शिविर का हुआ आयोजनटेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह डॉ० भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत बुधवार को टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 6 महादलित टोलों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों के माध्यम से महादलित परिवारों को … Read more
- वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ लाइट बंद कर जताया विरोधकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने लाइट बंद करो अभियान के तहत पंद्रह मिनट तक अपने घरों और दुकानों का लाइट बंद कर विरोध जताया है। गौरतलब हो कि … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी के सीमांचल दौरे से पहले पार्टी को लगा बड़ा झटका,दर्जनों नेताओं ने दिया इस्तीफातौसीफ आलम को टिकट देने से नाराज एआईएमआईएम के दर्जनों नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में एआईएमआईएम को बड़ा झटका लगा है ।मालूम हो कि 3 मई को असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज पहुंचने वाले … Read more
- पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर बैंकों में चलाया गया जांच अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निदेश पर बुधवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों की जांच की गयी।साथ ही वाहन जांच अभियान भी चलाया गया।जानकारी के अनुसार किशनगंज पुलिस द्वारा अलग … Read more
- अंतर्राष्ट्रीय सनातन सेवा ट्रस्ट की बैठक आयोजित,लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयकिशनगंज /प्रतिनिधि अंतर्राष्ट्रीय सनातन सेवा ट्रस्ट बिहार प्रदेश समिति की बैठक दीपक कुमार प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में किशनगंज जिला इकाई की विस्तार हेतु रोल बाग में आयोजित किया गया। बैठक में संपूर्ण बिहार में इकाई की … Read more
- इस्लामपुर में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में ‘चेस क्रॉप्स’ के छात्रों का रहा दबदबा, विजेताओं को किया गया पुरस्कृतइस्लामपुर सब-डिविजनल चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में टाउन लाइब्रेरी हॉल में आयोजित प्रथम इस्लामपुर सब-डिविजनल शतरंज चैंपियनशिप में ‘चेस क्रॉप्स अकैडमी’ के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। प्रतियोगिता में सब-डिविजन के लगभग 75 प्रतिभागियों … Read more
- बहादुरगंज नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित, कई प्रस्ताव पर लगी मुहरबहादुरगंज (किशनगंज)प्रतिनिधि नगर पंचायत बहादुरगंज के सभागार में मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में नगर पालिका के बोर्ड की मासिक बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान सभी पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन … Read more
- अररिया:कपड़ा व्यवसाई के पुत्र की हत्या ,नाराज लोगो ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन,जांच में जुटी पुलिसअररिया/अरुण कुमार अररिया जिला के फुलकाहा थाना अंतर्गत फुलकाहा बाजार में व्यवसायी अशोक गुप्ता के 21 बर्षीय पुत्र दीपक कुमार गुप्ता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना बुधवार के सुबह का बताया जा … Read more
- आधार कार्ड निर्माण हेतु आवेदक परेशानप्रतिनिधि/बहादुरगंज बहादुरगंज नगर पंचायत परिसर में स्थित आधार कार्ड निर्माण सेंटर में अनियमितता का मामला सामने आया है।ग्रामीणों का आरोप है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए सदर अस्पताल से निर्गत जन्मप्रमाण पत्र को इनवेलिड बता दिया … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी नहीं होते तो अंजार नईमी नहीं बन पाते विद्यायक :तौसीफ आलमकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधान सभा चुनाव में भले ही अभी कई महीने बाकी हो लेकिन सीमांचल का राजनैतिक तापमान पूरी तरह बढ़ा हुआ है।पूर्व विधायक तौसीफ आलम के ए आई एम आई एम में शामिल होने के … Read more
- सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौतकिशनगंज/प्रतिनिधि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल को खगडा निवासी मोटरसाईकिल सवार बलदेव दास को पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात चार चक्का वाहन ने ठोकर … Read more
- KishanganjNews:नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की का घर से अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।। आरोपी नूर आजम को कांड दर्ज किए … Read more
- आज का पंचांग:बुधवार, अप्रैल 30, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि तृतीया – 14:15:06 बजे तक नक्षत्र रोहिणी – 16:19:11 बजे तक करण गर – 14:15:06 बजे तक, वणिज – 24:46:31 तक पक्ष :शुक्ल योग शोभन :- 12:01:16 बजे तक वार :बुधवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित … Read more
- KishanganjNews:सड़क दुर्घटना में डेढ़ वर्षीय बच्चे की हुई मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हालकिशनगंज/प्रतिनिधि टाऊन थाना क्षेत्र के मारवाड़ी कॉलेज के निकट सड़क दुर्घटना में मंगलवार को डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।फुलवाड़ी में रहने वाले सनोज महतो का डेढ़ वर्षीय बेटा दिव्यांशु उर्फ कालू एक कार की चपेट … Read more
- किशनगंज:45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद, हत्या की आशंकाकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के फरिंगगोला स्थित नए फ्लाईओवर पर मंगलवार की सुबह 45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई।मृतक की पहचान बांका जिले के कटोरिया के सिकंदर यादव … Read more
- मृदुला कुमारी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में बच्चों की रचनात्मकता को मिला नया मंच निपुण बालमंच के रूप मेंमृदुला कुमारी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से बच्चों की एक नई बाल पत्रिका ‘निपुण बालमंच’ के द्वितीय अंक का भव्य विमोचन हुआ। इस पत्रिका का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, कल्पनाशीलता और साहित्यिक रुचि को बढ़ावा देना है। … Read more
- सरस्वती विद्या मंदिर, किशनगंज को सैनिक स्कूल के रूप में मिली मान्यता, डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दी बधाईकिशनगंजः जिले के लिए गर्व का अवसर है कि नेपाल और बांग्लादेश की सीमा पर स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर, किशनगंज को भारत सरकार द्वारा सैनिक स्कूल के रूप में औपचारिक मान्यता … Read more
- किशनगंज: दिघलबैंक प्रखंड के कुमार टोली पत्थरघट्टी में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंकापत्नी से लंबे समय से चल रहा था विवाद, पंचायत में हो चुकी थी कई बार सुलह की कोशिश, परिजनों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग दिघलबैंक (किशनगंज)/मो अजमल किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत पत्थरघट्टी पंचायत … Read more
- पंचांग:मंगलवार, अप्रैल 29, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि द्वितीया – 17:34:05 बजे तक नक्षत्र कृत्तिका – 18:48:09 बजे तक करण बालव – 07:21:58 बजे तक, कौलव – 17:34:05 बजे तक पक्ष :शुक्ल योग सौभाग्य – 15:53:16 बजे तक वार :मंगलवार सूर्य व चन्द्र से … Read more
- ठाकुरगंज में यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियानठाकुरगंज/मो मुर्तुजा सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई अमलझाड़ी टोल प्लाजा के समीप यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चला गया।दो पहिंया वाहन चालकों को डेमो के माध्यम से हेल्मेट नहीं प्रयोग करने से होने वाले … Read more
- ट्रक एवं ट्रैक्टर में हुई भीषण टक्कर, ट्रक चालक गंभीर रुप से हुआ घायलबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर नबाब जागीर बंगामा गावँ के समीप तेज रफ्तार मछली लदी ट्रक एवं मक्का लदी ट्रैक्टर में आमने सामने टक्कर हो गयी। जहां इस घटना में ट्रक … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी के दौरे का बहादुरगंज में नहीं पड़ेगा कोई असर : अंजार नईमीकिशनगंज/प्रतिनिधि बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों के द्वारा तैयारी शुरू कर दिया गया है ।उसी क्रम में आगामी 3 मई को मजलिस पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से चुनावी बिगुल फूंकने … Read more
- अवैध प्रेम संबंध का किया विरोध तो बहु ने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर को मौत के घाट उतारा,आरोपी गिरफ्तारपुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर हत्याकांड का किया उद्भेदन किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र में सत्यवान मुर्मू हत्याकांड का पुलिस ने महज 48 घंटे में खुलासा करने में सफलता हासिल किया है। … Read more
- किशनगंज में यादव महासभा द्वारा निकाली गई पवित्र रज कलश यात्रा, 19 राज्यों में चल रहा अभियानकिशनगंज/मो मुर्तुजा किशनगंज जिले के ठाकुरगंज में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने रेजांगला युद्ध के अमर शहीदों की याद में कलश यात्रा निकाली। यह यात्रा शहीदों की पवित्र रज के साथ निकाली गई। यह यात्रा नगर पंचायत … Read more
- दिघलबैंक में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का शिकंजा, दर्जनों घरों में छापेमारीदिघलबैंक (किशनगंज) मो अजमल अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दिघलबैंक पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दर्जनों घरों में छापेमारी की। किशनगंज पुलिस कप्तान सागर कुमार के निर्देश पर … Read more
- दिघलबैंक बीओपी में ग्राम समन्वय बैठक आयोजित, असिस्टेंट कमांडेंट प्रिय रंजन चकमा ने दी सख्त चेतावनीदिघलबैंक (किशनगंज) मो अजमल 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) के दिघलबैंक बीओपी परिसर में ग्राम समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता असिस्टेंट कमांडेंट प्रिय रंजन चकमा ने की। बैठक के दौरान चकमा ने हाल … Read more