सात को लिया गया हिरासत में
किशनगंज/प्रतिनिधि
शहर के खगड़ा रेड लाइट एरिया में बुधवार की शाम पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने सात युवती व लड़कों को हिरासत में लिया है। इसमें पांच युवती व दो लड़का शामिल है।दो नाबालिग लड़की को मुक्त करवाया गया है।समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी।
कार्रवाई राहत संस्था व बचपन बचाओ संस्था की सूचना पर की गई है। एसपी सागर कुमार के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई में साइबर डीएसपी रविशंकर,इन्स्पेक्टर जन्मजेय शर्मा,महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी,अवर निरीक्षक मीनू कुमारी, तकनीकी सेल के प्रमोद कुमार,रवि, राहत संस्था के दानिश, विपिन बिहारी, बचपन बचाओ आंदोलन के मुकुल कुमार शामिल थे।समाचार लिखे जाने तक छापेमारी की प्रक्रिया चल रही थी।
बताया जाता है की देह व्यापार के लिए बाहर से लड़कियों को लाए जाने की सूचना पर पुलिस की टीम उक्त स्थल पर पहुंची थी।बड़ी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी।टीम में महिला पुलिस कर्मी के साथ सादे लिबाज में भी पुलिस की टीम शामिल थी।
पुलिस की टीम अचानक खगड़ा रेड लाइट एरिया पहुंची। टीम के पहुंचते ही वहां मौजूद लोग इधर उधर भागने लगे। पुलिस की टीम ने वहां के कई घरों में भी छापेमारी की।इस दौरान पुलिस टीम ने कई लोगों को खदेड़ कर पकड़ा। वहीं कुछ पुलिस को देखते ही फरार भी हो गए।
बताया जाता है की पुलिस को देह व्यापार के किसी बड़े रैकेट के संचालन की सूचना मिली थी। वहीं करीब तीन घंटे तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी।बताया जाता है की पुलिस को कोई ठोस सुराग मिले होंगे।घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी थीं।