किशनगंज पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई,155 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को किया गया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ब्राउन शुगर की तस्करी नाकाम, दो तस्कर गिरफ्तार
एसएसबी और दिघलबैंक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ब्राउन शुगर बरामद

दिघलबैंक /किशनगंज/मो अजमल

भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की वाय कंपनी दिघलबैंक और दिघलबैंक पुलिस ने गुरुवार तड़के एक बड़ी कामयाबी हासिल की। संयुक्त कार्रवाई के दौरान 155 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

गुप्त सूचना पर तैनात की गई थी टीम


एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर भारत से नेपाल ब्राउन शुगर ले जाने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर सीमा स्तंभ संख्या 133/18 के समीप भारत की सीमा में जवानों की विशेष तैनाती की गई, जहां सुबह 02:53 बजे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

तस्करों की पहचान व बरामदगी


पकड़े गए तस्करों की पहचान मो. अबू बकर (पिता– अब्दुल हमीद) और मो. अल्ताफ (पिता– अब्दुल रऊफ) के रूप में हुई है। दोनों बालूबारी के निवासी बताए जा रहे हैं। उनके पास से 155.33 ग्राम ब्राउन शुगर और दो मोबाइल फोन (Realme और iPhone 13 Pro) बरामद हुए। पुलिस के अनुसार जब्त मादक पदार्थ की कीमत 30 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

थाने को सौंपा गया मामला


गिरफ्तार तस्करों व जब्त सामान को दिघलबैंक थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। थाना अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि सीमा क्षेत्र में अवैध तस्करी पर नजर रखने के लिए निगरानी और सख्ती और तेज़ की जा रही है।

टीम में ये अधिकारी रहे शामिल


इस सफल ऑपरेशन में एसएसबी दिघलबैंक की टीम, थाना अध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह, पीएसआई विक्रम कुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे। एसएसबी और पुलिस बल लगातार सीमा पर नशा तस्करी और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए चौकसी बरत रहे हैं।

Leave a comment

किशनगंज पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई,155 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को किया गया गिरफ्तार

error: Content is protected !!