किशनगंज:ठाकुरगंज अंचलाधिकारी ने विधिवत रूप से पदभार किया ग्रहण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ठाकुरगंज/ किशनगंज/मो मुर्तुजा

बुधवार को ठाकुरगंज अंचल में नवपदस्थापित अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया। उन्हें यह जिम्मेदारी पोठिया अंचल के सीओ मोहित राज ने सौंपी, जो अब तक ठाकुरगंज अंचल का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

मालूम हो कि ठाकुरगंज अंचल कार्यालय बीते दो महीनों से प्रभारी व्यवस्था के सहारे चल रहा था। पूर्व अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा गलत नामांतरण के गंभीर आरोपों के चलते निलंबित कर दिया था। उनके निलंबन के बाद से पोठिया के सीओ मोहित राज ठाकुरगंज का अतिरिक्त प्रभार देख रहे थे, जिससे कार्यों की गति प्रभावित हो रही थी।


अब विभागीय निर्णय के तहत मृत्युंजय कुमार को पूर्णकालिक अंचलाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। उनके योगदान के साथ ही अंचल कार्यालय में प्रशासनिक स्थिरता की बहाली हुई है।नवपदस्थापित अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि वे जनहित को सर्वोपरि मानते हैं और पारदर्शिता के साथ राजस्व मामलों का त्वरित निष्पादन उनकी प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा और अंचल कार्यालय को एक जिम्मेदार, जवाबदेह तथा जनोन्मुखी प्रशासनिक इकाई के रूप में स्थापित किया जाएगा। वहीं पदभार ग्रहण समारोह में अंचल कार्यालय के सभी कर्मी मोजूद थे।


नदी में नहाने के दौरान युवक लापता,तलाश जारी

संवाददाता/पोठिया

जिले के पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नोकट्टा पंचायत के घियागांव पूरब बस्ती टोला वार्ड नंबर 15, रेलवे ब्रिज के पास नदी में नहाने के दौरान युवक के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है।लापता युवक की पहचान मोo तालिब आलम उम्र उम्र 30 वर्ष निवासी दूधऔटी,ठाकुरगंज के रूप में हुई है।मिली जानकारी के मुताबिक मो तालिब अपने ससुराल आए थे ।

जहां बुधवार तकरीबन 3:00 नदी में नहाने के दौरान तालिब डूब गया घटना की जानकारी जैसे मिली मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई,लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला है।इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।खबर प्रेषण तक युवक को बरामद नहीं किया जा सका था।

Leave a comment

किशनगंज:ठाकुरगंज अंचलाधिकारी ने विधिवत रूप से पदभार किया ग्रहण

error: Content is protected !!