देश /डेस्क
विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रन्यासी मंडल की बैठक में अवैध मतान्तरण पर रोक हेतु केन्द्रीय कानून व मठ-मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्ति हेतु पारित दो प्रस्ताव किए गए हैं । बीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री विनोद बंसल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय प्रन्यासी मण्डल व प्रबंध समिति का स्पष्ट अभिमत हैं कि हिन्दू मंदिर और धार्मिक संस्थाओं को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाना चाहिए। भारत में मंदिर हिन्दू समाज के लिये सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक गतिविधियों तथा इसकी चिरंजीवी शक्ति के केन्द्र रहे हैं। आस्थावान हिन्दू वहां जाकर यथाशक्ति समर्पण करते हैं ताकि मंदिरों तथा मंदिरों के द्वारा चलने वाली संस्कारक्षम शिक्षण संस्थाओं स्वास्थ्य सेवाओं, उत्सवों तथा धार्मिक-सामाजिक गतिविधियों को व्यवस्थित ढंग से चलाया जा सके। इसलिए नित्य गतिविधियों को संचालित करने के साथ ही मंदिर आपातकाल में भी समाज का सहयोग करने में आगे रहते हैं।उन्होंने कहा कि विडंबना यह है कि देश के अनेकों ऐसे समृद्ध मंदिरों को सरकार अधिग्रहीत कर लेती है और उनकी धन-संपदा को मनमाने ढंग से व्यय करती है। यहां तक कि मंदिरों के धन का उपयोग अहिन्दू कार्यों व हितों को पूरा करने में खर्च किया जाता है।
हिन्दू धार्मिक संस्थाओं पर ब्रिटिश काल से ही नियंत्रण चला आ रहा है। हिन्दू मंदिरों और धार्मिक संस्थाओं पर नियंत्रण करने हेतु Madras Hindu Religious Endowments Act, 1926 में बनाया गया था। इस कानून के आधार पर उनका प्रबंधन और प्रशासन ब्रिटिश सरकार ने अपने हाथ में ले लिया था। यह भी ध्यान नहीं रखा गया कि हिन्दुओं के दान का पैसा हिन्दू धर्म सम्मत कार्यों पर ही खर्च किया जाए। अभी भी उस काले कानून का अनुसरण करके मंदिरों का अधिग्रहण हो रहा है। जबकि मंदिरों को लेकर चिदम्बरम नटराज मंदिर मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि सरकारों को इन्हें अपने नियंत्रण से मुक्त कर देना चाहिए।
श्री बंसल ने कहा कि अब समय आ गया कि हिन्दू मंदिरों और अन्य धार्मिक संस्थाओं के संचालन के संबंध में व्यापक विचार-विमर्श हो। मंदिर प्रबंधन के नये ढांचे में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। नये ढांचों को तय करते हुए मंदिर की परम्पराओं, अनुवाशिक व्यवस्थाओं, अर्चक और मंदिर की आय पर निर्भर रहने वाले अन्य वर्गों की भूमिका और भक्तों की सहभागिता को ध्यान में रखना होगा। श्री बंसल ने कहा कि सरकार की भूमिका मंदिरों के मालिक की नहीं हो सकती। सरकार और न्यायालय आवश्यकता पड़ने पर कुछ न्यूनतम आवश्यक भूमिका निभा सकते हैं। वह भूमिका क्या हो और कितनी हो, इस पर संबंधित महानुभावों को विचार करना होगा।हिन्दू समाज की विविधताओं को देखते हुए सभी मंदिरों के प्रबंधन में कोई एक सा ढांचा नहीं हो सकता। अलग-अलग परम्पराओं को ध्यान में रखते हुए दिशा दर्शक बिन्दु तय किए जा सकते हैं। अब इस बारे में कदम तेजी से बढ़ाना आवश्यक है।श्री बंसल ने कहा किविश्व हिन्दू परिषद केन्द्र सरकार से अपील करती है कि एक केन्द्रीय कानून बनाकर हिन्दू मंदिरों और धार्मिक संस्थाओं को हिन्दू समाज को सौंप दे ताकि संत और भक्त इनकी धार्मिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थायें तथा वहां की समाजोन्मुखी एवं संस्कारक्षम परम्पराओं को अक्षुण रख सकें। हम हिन्दू समाज से भी अपील करते हैं कि वह मंदिरों का पावित्र्य और कालोचिन परम्पराओं की रक्षा करे तथा मंदिरों की सेवा संस्कार क्षमता बढ़ाने में सहयोग करे।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- पोठिया प्रखंड में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहारकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार पोठिया प्रखंड क्षेत्र के छत्तरगाच्छ, पोठिया, दामलबाड़ी, रायपुर सहित पूरे प्रखंड में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही घर-घर में … Read more
- किशनगंज:तीसरे दिन भी सांसद का मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता अभियान जारीकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार किशनगंज सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद का मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर जागरूकता अभियान शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। इस क्रम में मतदाता जागरूकता वाहन ने पोठिया … Read more
- कपड़ा दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ,नकदी समेत कपड़े ले उड़े चोरकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के चांदनी चौक में एक कपड़े की दुकान के पीछे टीन काटकर 30 हजार रुपए मूल्य के कपड़े ,नगदी 17 से 18 हजार रुपए व अन्य समानों की चोरी कर … Read more
- किशनगंज:प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों संग की बैठक,उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का होगा आयोजनठाकुरगंज/किशनगंज/मो मुर्तुजा शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के कौशल विकास सभागार कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधि संग बैठक आयोजित किया गया जिसमें सरकार … Read more
- एकल अभियान के सदस्यों ने पुलिस जवानों के साथ मनाया रक्षा बंधन उत्सव,थाना अध्यक्ष को बांधी राखीकिशनगंज/प्रतिनिधि एकल अभियान अंचल कटिहार संग किशनगंज ग्रामीण के आचार्य बहनों द्वारा शनिवार को थाना परिसर में रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया।इस दौरान एक अभियान की बहनों के द्वारा सदर थानाध्यक्ष अभिषेक … Read more
- विद्यामंदिर सैनिक स्कूल किशनगंज में हर्षौल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन उत्सवकिशनगंज/प्रतिनिधि सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल मोतीबाग किशनगंज के प्रांगण में शनिवार की शाखा में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया ।कार्यक्रम में छात्रावास के सभी भैया उपस्थित थे। सबने मिलकर रक्षाबंधन उत्सव मनाया। … Read more
- टेढ़ागाछ में हर्षोल्लास के साथ मना भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन, सीमा पर तैनात जवानों को बहनों ने बांधी राखीटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह शनिवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। बहनों ने सुबह से … Read more
- किशनगंज: टेढ़ागाछ प्रखंड में घटिया सड़क निर्माण, ग्रामीणों में आक्रोशकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड के हवाकोल पंचायत अंतर्गत खजूरबाड़ी वार्ड संख्या 13 में चल रहे सड़क ढलाई कार्य को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि … Read more
- पूर्णिया में देहव्यापार के दलालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई,14 गिरफ्तार,तीन नाबालिग मुक्तपूर्णिया /प्रतिनिधि देहव्यापार के दलालों के खिलाफ पूर्णिया में पुलिस द्वारा बड़ी कारवाई की गई ।पुलिस ने हरदा बाजार स्थित रेडलाइट एरिया में छापेमारी कर 5 महिलाओं समेत कुल 14 लोगो को … Read more
- फुलबड़िया बाजार पर जलजमाव से आवागमन में भारी परेशानीटेढ़ागाछ, किशनगंज। विजय कुमार साह भारत-नेपाल सीमा पर स्थित फुलबड़िया बाजार, शुक्रवार को भारी बारिश के कारण जो प्रखंड का सबसे बड़ा और प्रमुख मंडी मानी जाती है, आज जलजमाव की गंभीर … Read more
- अररिया मे ठनका की चपेट मे आने से दो लोगो की हुई मौत, तीन घायलअररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट अररिया के सिकटी प्रखंड के सतबेर गाँव में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वही तीन लोग घायल हो गए हैं जिनका … Read more
- पूर्णिमा व रक्षाबंधन पर टेढ़ागाछ में उमड़ा भक्तिभाव — शिवालयों में गूंजे हर-हर महादेव के जयकारेटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन के पावन अवसर पर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा, आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। सोमवार को डाकपोखर एवं चिल्हनियां पंचायत … Read more
- पेंशनधारियों के लिए बड़ी सौगात: 10 अगस्त को ₹1100 पेंशन राशि डीबीटी के जरिए होगा ट्रांसफरटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के पेंशनधारियों को बड़ी राहत देते हुए पेंशन राशि में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है। अब राज्य के सभी पेंशनधारियों को प्रति माह … Read more
- किशनगंज: निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन,ग्रामीण हुए लाभांवितकोचाधामन /सरफराज आलम प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के बड़ीजान हाट में बुनियाद केंद्र किशनगंज की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ ओमप्रकाश भास्कर, … Read more
- न्याय यात्रा के तहत राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे किशनगंज,नेताओं ने किया स्वागतकिशनगंज/प्रतिनिधि न्याय यात्रा के तहत राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल कृष्ण चंदन शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे। जहां किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुश्ताक अली के नेतृत्व में खगड़ा सर्किट हाउस … Read more
- रेतुआ नदी में तेज कटाव से दहशत, धवेली पंचायत के डोरिया गांव पर मंडरा रहा संकटसंवाददाता/टेढ़ागाछ नेपाल के तराई क्षेत्र एवं जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। जलस्तर में वृद्धि से सीमावर्ती गांवों … Read more
- किशनगंज :किशोरियों ने डीएम को सौंपा आवेदन, कारवाई की मांगसंवाददाता/किशनगंज क्रिया संगठन के तहत चल रहे रोशनी कार्यक्रम के माध्यम से किशनगंज जिले के टेउसा पंचायत अंतर्गत सीमलबाड़ी और महेशब्थना गांव में करीब 8 महीने से महिलाओं और किशोरियों के बीच … Read more
- महिला की हत्या में शामिल फरार आरोपी गिरफ्तार,अवैध संबंध की वजह से हुई थी हत्यासंवाददाता/किशनगंज किशनगंज के टेढागाछ में एक महिला का अवैध संबंध के वजह से हत्या कर दी गई थी।हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया … Read more
- टेढागाछ में महा राजस्व अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्नराजस्व कर्मियों को जमाबंदी सुधार व भू-संबंधी समाधान हेतु दिया गया प्रशिक्षण टेढागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह प्रखंड मुख्यालय स्थित साभाकार भवन में शुक्रवार को महा राजस्व अभियान के तहत एक दिवसीय … Read more
- सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल की बहनों ने एसएसबी जवानों को बांधी राखी,जवानों ने सुरक्षा का दिया वचनकिशनगंज /प्रतिनिधि शुक्रवार को रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल मोतीबाग किशनगंज की बहनों ने एस.एस.बी. कैंप किशनगंज में जवानों को राखी बांधने का कार्य किया। रक्षाबंधन कार्यक्रम … Read more
- जनकपुरी की माटी आज फिर से गुनगुना रही है,जय जय सीता राम का जयकार : डॉ दिलीप कुमार जायसवाल शुक्रवार को जनकनंदिनी माता सीता की प्राकट्य स्थली पावन पुनौरा धाम, सीतामढ़ी में भव्य एवं सांस्कृतिक रूप से ऐतिहासिक मंदिर के शिलान्यास एवं भूमि पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से हुआ। गृहमंत्री … Read more
- सीमा सुरक्षा बल के जवानों संग बाल मंदिर विद्यालय में राखी का पर्व मनाया गया,जवानों ने बहनों को दिया सुरक्षा का वचनबाल मंदिर विद्यालय की बारहवीं कक्षा की छात्राओं ने सीमा सुरक्षा बल की 132 बटालियन खगड़ा के वीर जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर और मंगल तिलक लगाकर राखी का पर्व … Read more
- दिघलबैंक: नदी में युवक का शव मिलने से सनसनी,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/ दिघलबैंक /मो अजमल गनधर्वडांगा थाना क्षेत्र के इकरा मुशहरी वार्ड संख्या 7 स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे नदी में शुक्रवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी … Read more
- हेलो किड्स स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को बांधी राखी ,एसपी ने बच्चो को दिए उपहार किशनगंज /प्रतिनिधि रक्षाबंधन पर्व से एक दिन पूर्व यानी शुक्रवार को किशनगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय एक भावनात्मक और आत्मीय क्षण का साक्षी बना, जब किशनगंज हेलो किड्स स्कूल के छोटे छोटे बच्चे … Read more
- ई रिक्शा उड़ा ले गए चोर,मामला दर्जकिशनगंज /प्रतिनिधि बंगाल के उतरदिनाजपुर निवासी उस्मान गनी ने सदर थाना में ई -रिक्शा चोरी का मामला गुरुवार को दर्ज करवाया है। सदर थाना में दिए आवेदन में कहा है कि सोमवार … Read more